मुंबई: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का नया सीजन शुरू हो गया है। ये डांस शो पांच साल के बाद टीवी पर वापस आया है। इस शो में कई दमदार कंटेस्टेंट्स डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। इसमें रुबीना दिलैक, अली असगर, धीरज धूपर और फैजल शेख समेत कई सेलेब्स ने शो में पार्टिसिपेट किया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि टेलीविजन एक्टर धीरज धूपर शो छोड़ने वाले हैं।
‘धीरज धूपर ने कुंडली भाग्य’ में 5 सालों तक करण लूथरा का किरदार निभाया है। इस शो से फेमस हुए धीरज धूपर को ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के मंच पर डांस करते हुए देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक थे। धीरज ने मंच पर शानदार परफॉर्मेंस भी दिए, जिसे जजों ने काफी पसंद भी किया था। अब धीरज के फैंस उनका डांस नहीं देख पाएंगे क्योंकि खबरें हैं कि एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया है।
ख़बरों की मानें तो धीरज धूपर ने ‘झलक दिखला जा’ को बाय-बाय कह दिया है। उनके शो छोड़ने की वजह हेल्थ प्रॉब्लम्स बताई जा रही है। वह बीते मंगलवार से सेट पर नहीं आए हैं और ना ही उन्होंने किसी भी तरह की प्रैक्टिस की है। वीडियो मैसेज के जरिए उन्होंने अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में टीम को सूचित किया। पोर्टल ने सूत्र के हवाले से बताया है कि, धीरज धूपर एक साथ दो शो का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। ‘झलक दिखला जा 10’ के साथ-साथ एक्टर ‘शेरदिल शेरगिल’ (Sherdil Shergill) की भी शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे मैनेज करने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है।
शो के पहले एलिमिनेशन राउंड में सबको हंसाने वाली दादी यानी अली असगर और शेफ जोरावर कालरा का सफर ख़त्म हो गया है। भले ही दोनों ने परफॉर्मेंस में अपना बेस्ट दिया था। जोरावर ने अपना ये परफॉर्मेंस अपने पिता को डेडिकेट किया था। वहीं, अली ने अपने बच्चों के लिए डांस भी किया। उनके बेटे नुयान असगर और बेटी अदा असगर का एक वीडियो भी शो में दिखाया गया। जिसे देखकर अली भावुक हो गए।
झलक की जज माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर ने दोनों कंटेस्टेंट्स को एक जैसे नंबर दिए थे। इसलिए दोनों साथ में एलिमिनेशन राउंड में मुकाबला कर रहे थे, लेकिन ऑडियंस वोटिंग में अली असगर शो से आउट हो गए। झलक के पहले हफ्ते में ही अली का एलिमिनेशन उनके फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि लंबे समय के बाद वह किसी शो मे दिखें थे।
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…