मुंबई: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का नया सीजन शुरू हो गया है। ये डांस शो पांच साल के बाद टीवी पर वापस आया है। इस शो में कई दमदार कंटेस्टेंट्स डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। इसमें रुबीना दिलैक, अली असगर, धीरज धूपर और फैजल शेख समेत कई सेलेब्स ने शो में […]
मुंबई: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का नया सीजन शुरू हो गया है। ये डांस शो पांच साल के बाद टीवी पर वापस आया है। इस शो में कई दमदार कंटेस्टेंट्स डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। इसमें रुबीना दिलैक, अली असगर, धीरज धूपर और फैजल शेख समेत कई सेलेब्स ने शो में पार्टिसिपेट किया है।इसी बीच शो के पहले एलिमिनेशन ने सबको हैरान कर दिया है।
इस वीकेंड ‘झलक दिखला जा 10’ पर फैमिली एपिसोड चला था। जहां सेलेब्स को डांस परफॉर्मेंस के जरिए अपनी जिंदगी के कठिन परिस्थितियों के बारे बताना था। साथ ही परिवार के उस शख्स को परफॉर्मेंस डेडीकेट करना था, जो उनकी जिंदगी के हर मुश्किल समय में उनके साथ खड़ा रहा।
शो के पहले एलिमिनेशन राउंड में सबको हंसाने वाली दादी यानी अली असगर और शेफ जोरावर कालरा का सफर ख़त्म हो गया है। भले ही दोनों ने परफॉर्मेंस में अपना बेस्ट दिया था। जोरावर ने अपना ये परफॉर्मेंस अपने पिता को डेडिकेट किया था। वहीं, अली ने अपने बच्चों के लिए डांस भी किया। उनके बेटे नुयान असगर और बेटी अदा असगर का एक वीडियो भी शो में दिखाया गया। जिसे देखकर अली भावुक हो गए।
झलक की जज माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर ने दोनों कंटेस्टेंट्स को एक जैसे नंबर दिए थे। इसलिए दोनों साथ में एलिमिनेशन राउंड में मुकाबला कर रहे थे, लेकिन ऑडियंस वोटिंग में अली असगर शो से आउट हो गए। झलक के पहले हफ्ते में ही अली का एलिमिनेशन उनके फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि लंबे समय के बाद वह किसी शो मे दिखें थे।
अली असगर शो से एलिमिनेट हो गए हैं, इसके बाद शो में अब नीति टेलर, अमृता खानविलकर, गश्मीर महाजनी, गुंजन सक्सेना, रुबीना दिलैक, निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, पारस कलनावत, फैजल शेख, रवीना दुती चंद और जोरावर कालरा जैसे कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं।
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर