मुंबई: टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 आज यानि 3 सितंबर से टेलीकास्ट होने वाला है। झलक 5 सालों के बाद टीवी पर वापसी कर रहा है। शो को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुक है। शो के नए सीजन में टीवी के कई बड़े सेलिब्रिटी दिखने वाले हैं। इनमें टीवी की फेमस बहू रुबीना दिलैक से लेकर निया शर्मा और शिल्पा शिंदे तक कई बड़े नाम शामिल हैं। शो के जज पैनल की बात करें तो इस बार करण जौहर और माधुरी दीक्षित के साथ डांसिंग डीवा नोरा फतेही भी दिखने वाली है। जानकारी के लिए बता दें, नोरा पहले इस शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं और अब जज बनकर एक बार फिर लौटी हैं। शो के नए सीजन को मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं।
झलक दिखला जा सीजन 10 शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। ये शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इनमें रुबीना दिलैक, निया शर्मा और शिल्पा शिंदे के अलावा नीति टेलर, गश्मीर महाजनी, अली असगर, धीरज धूपर, पारस कलनावत, अमृता खानविलकर और फैजल शेख के नाम शुमार है।
बता दें कि झलक दिखला जा 10 में अलग-अलग फील्ड से आने वाले कई स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनते है। पार्टनर के तौर इन्हें एक कोरियोग्राफर मिलता है। झलक का आखिरी सीजन टीआरपी के मामले में कुछ खास अच्छा नहीं चला था, इसलिए शो के मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया था। लेकिन पब्लिक डिमांड पर शो को एक बार फिर शुरू किया गया है। फैंस इस शो में अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए बेहद उत्सुक है। वैसे भी जिस डांस शो को माधुरी दीक्षित जज कर रही हो, उसका हिट बनना तो लाजमी है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…