• होम
  • मनोरंजन
  • Jhalak Dikhhla Jaa 11: हो सकता है रिएलिटी शो झलक दिखला जा बंद, TRP न आने की वजह से मेकर्स ने पकड़े सर

Jhalak Dikhhla Jaa 11: हो सकता है रिएलिटी शो झलक दिखला जा बंद, TRP न आने की वजह से मेकर्स ने पकड़े सर

नई दिल्लीः इस समय डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा का चर्चे हर तरफ हैं। यह शो साल 2006 में शुरू हुआ था और आज भी इसके सीजन टेलीकास्ट होते हैं। ऐसी खबरें खूब उड़ रही हैं कि झलक दिखला जा के 11वां सीजन की टीआरपी अच्छी नहीं आ रही है जिस वजह से शो […]

Jhalak Dikhhla Jaa 11
  • February 16, 2024 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः इस समय डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा का चर्चे हर तरफ हैं। यह शो साल 2006 में शुरू हुआ था और आज भी इसके सीजन टेलीकास्ट होते हैं। ऐसी खबरें खूब उड़ रही हैं कि झलक दिखला जा के 11वां सीजन की टीआरपी अच्छी नहीं आ रही है जिस वजह से शो बंद हो सकता है। हालांकि, इस शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक (Jhalak Dikhhla Jaa 11)कोई बयान नहीं आया है।

जानकारी दे दें कि पिछले सीजन की टीआरपी अच्छी गई थी। लेकिन अब 11वें सीजन की टीआरपी में भारी कमी देखी जा रही है। वहीं, ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि अगर ऐसा ही कुछ समय और चलता रहा तो इस शो को(Jhalak Dikhhla Jaa 11) बंद कराया जा सकता है।

क्यों बंद हो सकता है शो?

बता दें कि साल 2006 में झलक दिखला जा की शुरुआत सोनी(Jhalak Dikhhla Jaa 11) टीवी पर हुई थी। फिर कुछ सीजन के बाद ये कलर्स चैनल पर चला गया था। लेकिन इस बार फिर से शो अपने 11वें सीजन के साथ सोनी पर लौट आया है। हालांकि, चैनल इसकी टीआरपी से काफी अपसेट है। रिपोर्ट के मुताबिक झलक दिखला जा 11 की शुरुआती टीआरपी अच्छी थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से इसकी टीआरपी में भारी गिरावट आई है और नंबर ना आने के कारण मेकर्स इसे बंद करने का विचार बना रहे हैं। मेकर्स इसकी TRP को बढ़ाने के लिए सर से पैर तक की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ भी असर नहीं हो पा रहा है।

झलक दिखला जा 11 में शोएब इब्राहिम, शिव ठाकरे, श्रीराम चंद्र, करुणा पांडे, संगीता फोगाट, तनिषा मुखर्जी, अंजली आनंद, आमिर अली, अररिजा सिन्हा, उर्वशी ढोलकिया, विवेक धहिया, राजीव ठाकुर जैसे सितारे कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए थे। लेकिन मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, सागर पारेख और निकिता गांधी ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी। इस दौरान टीआरपी को लेकर इस समय काफी बातें हो रही हैं और कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि ऐसा भी हो सकता है कि मेकर्स ये सीजन करने के बाद काफी साल का गैप ले लें क्योंकि टीआरपी नहीं बढ़ी तो इस शो से कोई मुनाफा हो पाएगा।

ये भी पढे़ं-  महज 7 रुपये की करें बचत, हर महीने 5 हजार रुपये की मिलेगी पेंशन