Advertisement

Jhalak Dikhla Jaa 11: दीपिका ककक्ड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे ने किया टीवी पर अपना पहला डेब्यू

नई दिल्लीः छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार शोएब इब्राहिम इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा सीजन11 में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। इस शो में वो हर रोज अपनी शानदार परफोर्मेंस से जजेस और दर्शको का दिल जीत रहे हैं। बता दें कि शोएब अपने व्लॉग्स के द्वारा अपने फैंस को प्रैक्टिस […]

Advertisement
Jhalak Dikhla Jaa 11: दीपिका ककक्ड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे ने किया टीवी पर अपना पहला डेब्यू
  • November 14, 2023 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार शोएब इब्राहिम इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा सीजन11 में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। इस शो में वो हर रोज अपनी शानदार परफोर्मेंस से जजेस और दर्शको का दिल जीत रहे हैं। बता दें कि शोएब अपने व्लॉग्स के द्वारा अपने फैंस को प्रैक्टिस की भी झलक दिखाते रहते हैं।

बतौर गेस्ट बुलाई गई थी

दीपिका ककक्ड़ शो में गेस्ट के रुप में बुलाई गई थीं। शो में वो अपने पति शोएब का हौसला बढ़ाने गयी थी और दीपिका ककक्ड़ ने शो में आने से पहले अपना एक व्लॉग भी था, उनके इस व्लॉग में रूहान का भी दीदार हुआ हैं।

बेटे का हुआ डेब्यू

दीपिका ककक्ड़ और शोएब के बेटे रूहान ने अपने पापा के साथ इस शो के जरिए अपना पहला टीवी डेब्यू कर लिया है। बता दें कि दीपिका ककक्ड़ के व्लॉग की कुछ क्लिप्स को एपिसोड के शुरूआत में दिखाया गया था। जिसको वो अपने घर में बैठ कर देख रही थी तभी बेटे रूहान के आते ही उन्होंने कहा – ‘रूहान का पहली बार टीवी पर डेब्यू हो गया’ , यह बोल कर वो खूब हॅसने लगती हैं।

शोएब दे रहें है दमदार परफोर्मेंस

दीपिका ने जानकारी दी कि शोएब काफी समय से डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा करना चाहते थे और अब उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई। इसलिए अब दीपिका ककक्ड़ चाहती हैं कि शोएब ही झलक दिखला जा की ट्रॉफी जीतें। फिलहाल शोएब का डांस दर्शकों के साथ ही जजेस को भी काफी पसंद आ रहा है.
बता दें कि जज मलाइका अरोरा ने शाहरुख खान तक से कर दी शोएब की तुलना।

 

यह भी पढ़े: Fire: दिल्ली के शकरपुरा की रिहायशी इमारत में आग का तांडव, एक महिला की मौत

Advertisement