नई दिल्ली: टीवी सीरियल की बहु रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला में एक समय ऐसा भी आया था, जब दोनों एक साथ नहीं रहना चाहते थे। यहाँ तक कि दोनों तलाक लेने वाले थे।
लेकिन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर में आये थे और अपने बिखरते हुए रिश्ते को एक मौका दिया। इसी लम्हे को बयां करते हुए ‘झलका दिखला जा 10’ में रुबीना ने परफॉर्म किया है।
डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का नया सीजन शुरू हो गया है। ये डांस शो पांच साल के बाद टीवी पर वापस आया है। इस शो में कई दमदार कंटेस्टेंट्स डांस करते हुए दिखाई दे रहे है।
इसमें रुबीना दिलैक, अली असगर, धीरज धूपर और फैजल शेख समेत कई सेलेब्स ने शो में पार्टिसिपेट किया है। मेकर्स शो से जुड़े सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर करते रहते है। इस बार रुबीना दिलैक का एक वीडियो शेयर किया है।
इस हफ्ते वीकेंड शो में कंटेस्टेंट्स अपने परिवार वालों को डेडिकेट करने वाले है। शिल्पा शिंदे ने अपनी मां को परफॉरमेंस डेडिकेट किया, निया शर्मा ने अपने दिवंगत पिता को किया, अली असगर अपने बच्चों का वीडियो देखकर इमोशनल हो गए,
इसी तरह मेकर्स ने रुबीना का एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वे अपनी परफॉरमेंस पति अभिनव शुक्ला को डेडिकेट करते हुए दिखी।
रुबीना दिलैक अपने कोरियोग्राफर के संग ‘बेखयाली’ गाने पर दमदार परफॉरमेंस करती है। रुबीना ने अपने डांस से सबको इम्प्रेस करने के साथ-साथ ये भी बताया कि वे अभिनव शुक्ला से तलाक लेने वाली थी।
ये मोमेंट उनके उस समय बहुत ज्यादा मुश्किलों भरा था. एक्ट्रेस अपने डांस में ये बोलती हुई नजर आयी, कि बस बहुत हुआ अब मैं सहन नहीं कर सकती।
मुझे तलाक चाहिए। यह बोलते हुए ही रुबीना बहुत इमोशनल हो जाती है। जजस से बात करते हुए कहती है कि वो लम्हा मेरी जिंदगी का सबसे ज्यादा मुश्किलों भरा था। उस समय मेरा जीवन अंधकार से भरा हुआ था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…