Jhalak Dikhhla Jaa 10: मुंबई। 8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस वर्मा ने कलर्स के रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। छोटी-सी उम्र में गुंजन और तेजस ने इस शो जीत कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। लेकिन उनके फैंस ने उन्हें ट्रोल […]
मुंबई। 8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस वर्मा ने कलर्स के रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। छोटी-सी उम्र में गुंजन और तेजस ने इस शो जीत कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। लेकिन उनके फैंस ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है, उनका मानना है कि रुबीना दिलैक और फैसल शेख को शो का विनर बनना डिजर्व करते थे न कि गुंजन और तेजस। आगे लोगों ने ट्रोल करते हुए बोले कि यह बच्चे इतनी बड़ी रक़म का क्या करेंगे।
रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर ने जज किया था। शो की शुरुआत 16 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई, जो कि बाद में बाहर निकलते गए। इन सभी 16 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए गुंजन और तेजस ने झलक सीजन 10 कि किताब अपने नाम किया। शो को जीतने कि बाद गुंजन ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि “मैंने कभी नहीं सोचा था कि में इस शो की विजेता बन पाऊंगी, मुझे लगा था में दूसरा स्थान हासिल करुंगी”।
लेकिन इन सब के बाद भी ट्रोलर्स ने गुंजन को नहीं छोड़ा और शो के विनर्स को स्क्रिप्टेड बताया और कहा कि जब इन दोनों को ही विजेता बनाना था तो वोटिंग ड्रामा करने की क्या ज़रूरत थी। इतना ही नहीं लोगों ने अपना गुस्सा ट्विटर पर ट्वीट कर-कर के निकला, उन्होंने लिखा कि-हमारी विनर तो रुबीना दिलैक ही है और बच्चों को विनर पर नहीं देंगे बधाई। आगे यूजर ने लिखा-झलक का मंच नॉन डांसर के लिए है और गुंजन एक ट्रेंड डांसर हैं तो जाहिर है उन्हें तो जीतना ही था, फिर कोई और कैसे इसे जीत सकता था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव