मुंबई: ‘द कपिल शर्मा शो’ में दादी के रोल निभाने वाले अली असगर काफी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों कॉमेडियन डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 में नजर आ रहे हैं। अली असगर केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि एक अच्छे डांसर भी हैं। हाल में रियलिटी शो के अगले एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें अली इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, इस हफ्ते फैमिली स्पेशल एपिसोड आने वाला है, जिसमें झलक के फैमिली स्पेशल एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार और दोस्तों को ट्रिब्यूट करेंगे। शो के दौरान अली असगर को उनके बेटे और बेटी का एक वीडियो दिखाया गया है।
इस वीडियो में अली की बेटी बताती हैं कि कैसे स्कूल में उनके पिता के कॉमेडियन होने के कारण उन्हें चिढ़ाया करते थे। अली की बेटी ने बताया की उनको स्कूल में अली के फीमेल रोल निभाने को लेकर खूब चिढ़ाया जाता था। स्कूल में बच्चे अली की बेटी को ये कहकर चिढ़ाते थे कि तुम्हारे पापा तो दो मां हैं। अपनी बेटी की इन बातों को सुन अली असगर रो पड़े। साथ ही दर्शक समेत सभी जजेस की आँखें भी नाम हो गई।
इस वीकेंड ‘झलक दिखला जा 10’ पर फैमिली एपिसोड आएगा। वहीं शिल्पा शिंदे दिल को छू लेने वाली परफॉर्मंस देती दिखेंगी। शिल्पा शिंदे ‘शेरशाह’ फिल्म का गाना ‘मन भरया’ पर डांस करेंगी। मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल भी हो रहा है। ये वीडियो इसीलिए वायरल है क्योंकि शिल्पा शिंदे इसमें परिवार को मिस करते हुए इमोशनल होती नजर आ रही हैं।
इस बार की परफॉर्मेंस को शिल्पा अपनी फैमिली को डेडिकेट करती दिखेंगी। परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा शिंदे अपने परिवार वालों के बारे में कुछ बातें बताती नजर आएंगी। वह रोते हुए कहती हैं कि परिवार वाले तब आ जाते हैं जब कुछ अच्छा होता है वरना वह कभी साथ नहीं देते। यह बात शिल्पा शिंदे ने अपने रिश्तेदारों को लेकर कही है। इसके साथ ही शिल्पा शिंदे ने कहा कि जब परिवार में कुछ बुरा होता है तो रिश्तेदार आपके बारें में काफी खराब और नेगेटिव बातें करते हैं, लेकिन जब कुछ अच्छा हो रहा हो तो सब शामिल हो जाते हैं। शो की जज माधुरी दीक्षित, शिल्पा शिंदे की इस बात पर सहमति जताती है और उनका सपोर्ट करती है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…