Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jhalak Dikhhla Jaa: शो से आउट हुए पारस कलनावत, इस बीमारी से जूझ रहे हैं अभिनेता

Jhalak Dikhhla Jaa: शो से आउट हुए पारस कलनावत, इस बीमारी से जूझ रहे हैं अभिनेता

मुंबई: Jhalak Dikhhla Jaa: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का नया सीजन शुरू हो गया है। ये डांस शो पांच साल के बाद टीवी पर वापस आया है। इस शो में कई दमदार कंटेस्टेंट्स डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। इस शो में अनुपमा फेम पारस कलनावत बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे थे। हालांकि […]

Advertisement
  • November 8, 2022 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: Jhalak Dikhhla Jaa: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का नया सीजन शुरू हो गया है। ये डांस शो पांच साल के बाद टीवी पर वापस आया है। इस शो में कई दमदार कंटेस्टेंट्स डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। इस शो में अनुपमा फेम पारस कलनावत बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे थे। हालांकि अब वे शो का हिस्सा नहीं है। हालिया एपिसोड में अभिनेता डबल एविक्शन के चलते शो से आउट हो गए। शो से बाहर आने के बाद पारस ने अपनी बीमारी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बीमार होने के बावजूद वह लगातार झलक के मंच पर परफॉर्म कर रहे थे।

बाहर हुए ये कंटेस्टेंट

दरअसल, शो में माधुरी और करण जौहर की टीम के बीच फेस ऑफ हुआ था। इस मुकाबले में नीति टेलर, रुबीना दिलैक, अमृता खानविलकर, गुंजन सिन्हा, तेजस वर्मा और पारस कलनावत की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते टीम नॉमिनेट थी। फिर वोटिंग के आधार पर पारस और अमृता को सबसे कम वोट मिले।

शेयर किया पोस्ट

शो से बाहर होने के बाद पारस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट के जरिये अभिनेता ने झलक के सफर और अपनी बीमारी का खुलासा किया है । पारस ने कहा, “यह मेरे लिए एक जीत है, मैंने लाखों दिल जीते हैं, आखिरकार मैं अब खुद को डांसर कह सकता हूं। भारत के नंबर 1 रियलिटी शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़ी बात है। मैं खुश हूं कि मैं अपने को-कंटेस्टेंट और जजों के सामने डांस कर पाया। क्योंकि मुझे हमेशा मंच में डांस करने से डर लगता था।

अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए पारस बताते हैं – “मैं शुरू में बहुत डरा हुआ था, लेकिन फिर मैंने वक्त के साथ अपने डर पर काबू पा लिया। इस दौरान मुझे अपने दोनों घुटनों में स्पॉन्डिलाइटिस और मांसपेशियों में खिंचाव की बीमारी के बारे में पता चला। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। उम्मीद है कि आप सभी को मेरी परफॉर्मेंस अच्छा लगा होगा ,आपके प्यार और वोट करने के लिए धन्यवाद।”

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement