Advertisement

Rajinikanth की बेटी ऐश्वर्या के लॉकर से लाखों के गहनों की हुई चोरी, पुलिस कर रही है जांच

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के लाखों के गहने चोरी हो गए है. थलाइवा की बेटी ऐश्वर्या ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और साथ ही नौकरों पर अपना शक जाहिर किया है. साउथ के दिग्गज एक्टर रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने तेयनमपेट पुलिस स्टेशन […]

Advertisement
Rajinikanth की बेटी ऐश्वर्या के लॉकर से लाखों के गहनों की हुई चोरी, पुलिस कर रही है जांच
  • March 20, 2023 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के लाखों के गहने चोरी हो गए है. थलाइवा की बेटी ऐश्वर्या ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और साथ ही नौकरों पर अपना शक जाहिर किया है.

साउथ के दिग्गज एक्टर रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने तेयनमपेट पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत फाइल कराई है. इस शिकायत में उन्होंने दावा किया है कि उनके चेन्नई वाले घर पर उनके लॉकर में से 60 तोला गहने गायब हो गए है. जिसकी कीमत लगभग 3.60 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही दर्ज़ हुई शिकायत मे ये भी कहा गया है कि उन्होंने साल 2019 में अपनी बहन सौंदर्या की शादी में इन गहनों को इस्तेमाल किया था.

लॉकर से लापता हुए ऐश्वर्या के गहने

एफआईआर (FIR) के अनुसार, थलाइवा की बेटी ऐश्वर्या ने अपने गहनों को एक लॉकर में रखा था और वहीं उसके घर के कुछ नौकरों को इसकी जानकारी थी. चोरी हुई ज्वैलरी में सोने के गहने, डायमंड सेट, नवरत्न हार और चूड़ियां मौजूद हैं. जनकारी के मुताबिक, तेयनमपेट पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 381 के तहत शिकायत दर्ज करली है और जांच भी शुरू कर दी है.

Rajinikanth daughter Aishwaryaa Rajinikanth locker 3-60-lakh Jewelery stolen police investigating Rajinikanth की बेटी ऐश्वर्या के लॉकर से लाखों की ज्वैलरी हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ऐश्वर्या को नौकरों पर है शक

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने बताया है कि बहन की शादी के बाद लॉकर तीन बार शिफ्ट किया गया था. वहीं साल 2021 में उनका लॉकर सेंट मैरी रोड अपार्टमेंट में हुआ करता था. इसके बाद लाकर को सीआईटी कॉलोनी में शिफ्ट किया और फिर पिछले साल अप्रैल साल में रजनीकांत के पोइस गार्डन के घर में लॉकर शिफ्ट हुआ था. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फरवरी के महीने में लॉकर खोला तो वहां से ज्वैलरी गायब थीं.

 

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement