TMKOC प्रोड्यूसर के खिलाफ जेनिफर ने जीता यौन उत्पीड़न का केस, जानें फिर भी क्यों हैं निराश?

मुंबई: तारक मेहता उल्टा चश्मा सीरियल में रौशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्री ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ कोर्ट में यौन उत्पीड़न का केस डाला था। अब लगभग एक साल बाद इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है, जिसमें फैसला जेनिफर के पक्ष में आया है।

महाराष्ट्र सरकार से मांगी थी मदद

दरअसल असित के खिलाफ शिकायत करने के बाद जब मुंबई पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तब जेनिफर ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी। सरकार की तरफ से एक लोकल कंप्लेंट कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी के बनने से फैसला चार महीने के भीतर आ गया, जिसमें असित मोदी को वर्क प्लेस पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न एक्ट 2013 के तहत दोषी पाया गया।

फैसले से निराश

जेनिफर ने कहा कि 15 फरवरी 2024 को ही लोकल कंप्लेंट कमेटी ने अपना फैसला सुना दिया था। हालांकि उन्हें यह बात मीडिया को बताने से मना किया गया था। उन्होने कहा- अभी असित मोदी को मुझे 20-25 लाख रुपए की रकम अदा करनी हैं। इसके अलावा उत्पीड़न के मुआवजे के तौर पर उन्हें 5 लाख रुपए भी देने हैं। हालांकि फैसला सुनाने के इतने दिन बाद भी मुझे एक पैसा नहीं मिला है। उन्होने यह भी कहा कि असित मोदी को दोषी साबित होने के बाद भी अभी तक कोई दंड नहीं मिला है, और सोहिल और जतिन तो खुलेआम घूम रहें हैं।

यह भी पढ़े-

BMCM Trailer: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज,अक्षय-टाइगर दिखेंगे एक साथ

Tags

Asit Kumar Modiinkhabarjennifer mistry bansiwaljennifer mistry bansiwal asit modijennifer mistry bansiwal husbandjennifer mistry bansiwal left tmkocjennifer mistry bansiwal movies and tv showsjennifer mistry bansiwal net worthjennifer mistry bansiwal replaced byMrs Sodhiअसित कुमार मोदीजेठालालजेनिफर मिस्त्री बंसीवालतारक मेहता का उल्टा चश्मा टप्पू शो क्विटदयाबेनमिसेस सोढ़ीशैलेश लोढ़ा
विज्ञापन