मुंबई: तारक मेहता उल्टा चश्मा सीरियल में रौशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्री ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ कोर्ट में यौन उत्पीड़न का केस डाला था। अब लगभग एक साल बाद इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है, जिसमें फैसला जेनिफर के पक्ष में आया है।
दरअसल असित के खिलाफ शिकायत करने के बाद जब मुंबई पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तब जेनिफर ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी। सरकार की तरफ से एक लोकल कंप्लेंट कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी के बनने से फैसला चार महीने के भीतर आ गया, जिसमें असित मोदी को वर्क प्लेस पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न एक्ट 2013 के तहत दोषी पाया गया।
जेनिफर ने कहा कि 15 फरवरी 2024 को ही लोकल कंप्लेंट कमेटी ने अपना फैसला सुना दिया था। हालांकि उन्हें यह बात मीडिया को बताने से मना किया गया था। उन्होने कहा- अभी असित मोदी को मुझे 20-25 लाख रुपए की रकम अदा करनी हैं। इसके अलावा उत्पीड़न के मुआवजे के तौर पर उन्हें 5 लाख रुपए भी देने हैं। हालांकि फैसला सुनाने के इतने दिन बाद भी मुझे एक पैसा नहीं मिला है। उन्होने यह भी कहा कि असित मोदी को दोषी साबित होने के बाद भी अभी तक कोई दंड नहीं मिला है, और सोहिल और जतिन तो खुलेआम घूम रहें हैं।
यह भी पढ़े-
BMCM Trailer: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज,अक्षय-टाइगर दिखेंगे एक साथ
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…