Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video viral: टीवी बहू जेनिफर विंगेट और कुणाल कोहली के किसिंग सीन से फैंस हुए हैरान

Video viral: टीवी बहू जेनिफर विंगेट और कुणाल कोहली के किसिंग सीन से फैंस हुए हैरान

Video viral: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और कुणाल कोहली का किस सीन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फिल्म 'फिर से' मे फिल्माएं किस सीन पर फैंस ने कुणाल को आड़े हाथ लिया है. यह पहली वेब फिल्म है इसकी अधिकतर शूटिंग लंदन में हुई है.

Advertisement
Jennifer Winget's liplocks with Kunal Kohli from her debut film are going viral
  • January 29, 2018 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन इस बार जेनिफर और एक्टर कुणाल कोहली को किस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के साथ जेनिफर चर्चा में आग गई है. फिल्म फिर से का किसिंग सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियों में जेनिफर और कुणाल के बीच कई किसिंग सीन है. वही सोशल मीडिया पर किस सीन के कारण कुणाला कोहली को काफी ट्रॉल किया जा रहा है. कुछ लोगा का कहना है कि कुणाल कोहली यह फिल्म बस किस करने के लिए की है. एक यूजर ने कहा कुणाल कपूर और जेनिफर विंगेट का किसिंग सीन देखर बहुत हैरानी हो रही है कुणाल कोहली सच में एक ठरकी इंसान है. तो वही कुछ लोगों ने कुणाल को बुड्ढा.

बेहद सीरियल में विलेन के किरदार से जेनिफर काफी चर्चा में रही है. जेनिफर विंगेट ने बॉलीवुड में फिल्म ‘फिर से’ कदम रखा है. यह फिल्म साल 2015 में बनकर तैयार थी लेकिन फिल्म कॉपी राइट विवाद के कारण सिनेमाघर में रिलीज नही हो पाई है. यह पहली वेब फिल्म है. फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में हुई है. फिल्म में जेनिफर के अलावा कुणाल कोहली, सुमोना चक्रवर्थी, रजत कपूर, दिलीप ताहिल, कंवलजीत सिंह, सुष्मिता मुखर्जी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही यह सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

https://youtu.be/f-KdVCgHPKo

ये भी पढ़े

सुई धागा फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा सीख रहीं हैं कढ़ाई बुनाई

बॉलीवुड फिल्म कर्मा के एक्टर सतीश कौल अब जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी, खाने तक को नहीं हैं पैसे

https://www.youtube.com/watch?v=kufEZh5mDus

 

Tags

Advertisement