Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जेनिफर विंगेट, हिना खान और करन पटेल को छोटे पर्दे पर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

जेनिफर विंगेट, हिना खान और करन पटेल को छोटे पर्दे पर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

बीती रात मुंबई में आयोजित दादा साहेब फाल्के उत्कृष्टता पुरस्कार 2018 में टीवी के जाने माने सितारों ने अलग अलग कैटेगरी में ये पुरस्कार अपने नाम किया. बिग बॉस 11 में अपने नखरों से लोंगो की फेवरेट बनीं हिना खान और विकास गुप्ता ने ये अवार्ड जीता. वहीं जेनिफर विंगेट और करण पटेल ने बेस्ट एक्टर्स का पुरस्कार अपने नाम किया.

Advertisement
Jennifer Winget, Hina Khan, Karan Patel wins Dadasaheb Phalke Excellence Awards 2018
  • April 21, 2018 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टेलीविजन एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने सोनी टीवी के शो बेहद में अपने किरदार माया से लाखों फैंस का दिन जीता. शो में जेनिफर का किरदार कुछ ऐसा था जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाती है. खूबसूरत जेनिफर फिलहाल बेपनाह में ज़ोया के रूप में सबका दिल जीत रही है और इसमें कोई शक नहीं कि वह आज टीवी की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री में से एक है. हाल ही में आयोजित दादासाहेब फाल्के उत्कृष्टता पुरस्कार 2018 में उनके अद्भुत प्रदर्शन ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ड्रामा का पुरस्कार दिलाया है. जबकि करण पटेल जो ये है मोहब्बतें में एक आर्दश पति और बेटे का किरदार निभाते हैं, उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का अवॉर्ड मिला है. अवार्ड मिलने के बाद, जेनिफर ने अपने फैंस और दोस्तों का शुक्रिया अदा करने के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग्स शेयर की है.

इसके साथ ही ये रिश्ता क्या कहलाता है कि संस्कारी बहू से फेमस हुई हिना खान को भी दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2018 में रियलिटी शो बिग बॉस 11 के लिए बेस्ट एंटरटेनर का अवार्ड मिला है. वहीं शो में उनके साथ नजर आए विकास गुप्ता भी इस पुरस्कार को पाकर काफी खुश है. वहीं बिग बॉस 10 के विजेता प्रिंस नरुला और युविका चौधरी को बेस्ट कपल ऑफ द इयर का अवार्ड मिला है. प्रिंस और युविका की लव स्टोरी बिग बॉस के घर में ही शुरु हुई थी. पिछले साल सगाई करके दोनों एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए. कपिल शर्मा के पुराने शो में उनकी बीवी के रोल में नजर आ चुकीं सुमोना चक्रवर्ती को साल का सर्वश्रेष्ठ कॉमिक कलाकार चुना गया.

https://www.instagram.com/p/Bhzc_WblqO_/?taken-by=jenniferwinget1

https://www.instagram.com/p/Bh0kCGBlT2E/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BhzZ3poFiaD/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BhzlPB6FLhv/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bh0scRDBN9R/?taken-by=lostboyjourney

https://twitter.com/DSPE_Awards/status/984709172355837952

video: हिना खान ने किया बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ रोमांटिक डांस, ए मेरी जोहरा जबी सॉन्ग पर लगाए ठुमके

दीपिका पादुकोण को कॉपी करने पर बिग बॉस रनरअप हिना खान हुईं ट्रॉल, यूजर्स ने ली चुटकी

https://youtu.be/k5DRr-6RW2Q

Tags

Advertisement