Advertisement

Jaya Bachhan: जया बच्चन की नातिन नव्या इस एक्टर के साथ कर सकती हैं शादी, बच्चन परिवार को भी कोई ऐतराज नहीं

Jaya Bachhan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिग बी के नाम से पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन और और उनकी पत्नी जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर नव्या नवेली चर्चा में आ गई हैं. जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली को लेकर […]

Advertisement
Jaya Bachhan: जया बच्चन की नातिन नव्या इस एक्टर के साथ कर सकती हैं शादी, बच्चन परिवार को भी कोई ऐतराज नहीं
  • April 7, 2024 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

Jaya Bachhan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिग बी के नाम से पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन और और उनकी पत्नी जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर नव्या नवेली चर्चा में आ गई हैं. जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली को लेकर ये खबर जोरों-शोरों पर है कि वे एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं. सिद्धान्त और नव्या को साथ में कई बार घूमते हुए भी देखा गया है. नव्या ने जब हाल ही में अपने पॉडकास्ट में नानी जया बच्चन को बुलाया और उनसे सवाल जवाब किए, तब से नव्या की शादी की चर्चा तेज हो गई है. आखिर क्यों? चलिए आपको बताते हैं.

नव्या ने शादी को लेकर पूछा सवाल

नव्या नवेली यूट्यूब पर ‘व्हाट द हेल नव्या’ नाम का पॉडकास्ट चलाती है जो काफी पॉपुलर है. नानी जया बच्चन को अपने इस पॉडकास्ट में नव्या ने बुलाया था. अपने इस पॉडकास्ट में नव्या ने जया से शादी के फैसले पर सवाल किया. जिसमें उन्होंने अपनी नानी से पूछा, ‘क्या अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी करना ठीक है’? क्या दोस्ती में रोमांस लाया जा सकता है? जया बच्चन नव्या के सवाल का जवाब देते हुए बोलीं, ‘हां, क्यों नहीं’. जिस पर श्वेता बच्चन अपनी बेटी नव्या से कहती हैं, ‘मतलब तुम ये कहना चाहती हो कि अगर दोस्ती में दोस्त के लिए फीलिंग आ जाए तो क्या आगे बढ़ना चाहिए? मैं कहती हूं..हां बढ़ना चाहिए. हमारे पास एक ही तो जिंदगी है वो भी छोटी सी’.

नव्या नंदा

नव्या नंदा

सिद्धान्त चुतुर्वेदी से कर सकती हैं शादी

जया बच्चन से फिर नव्या कहती हैं, “ऐसे तो दोस्त के साथ इक्वेशन खराब हो सकती है”. जिसका जवाब देते हुए जया कहती हैं, “तुमने अपने दोस्त को फीलिंग्स बता कर इक्वेशन तो वैसे ही खराब कर दिए हैं”.नव्या के इस पॉडकास्ट के बाद खबरें सामने आ रही हैं कि नव्या अपने बेस्ट फ्रेंड और रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी संग जल्द सात फेरे ले सकती हैं और शायद बच्चन परिवार को भी इससे कोई ऐतराज नहीं होगा. जबकि आधिकारिक तौर पर दोनों परिवार की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है.

Also Read: मोदी भक्ति में पार कर दी हद…प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के लिए मां काली को अंगुली काटकर चढ़ाया

Advertisement