Advertisement

Viral : Jaya Bachchan की इस मिमिक्री को देख कर हो जाएंगे हक्का-बक्का!

नई दिल्ली : बच्चन परिवार बॉलीवुड की शान माना जाता है. ये परिवार अपने अदब और अपने व्यवहार से भी फैंस के बीच अपनी एक ख़ास जगह बनाए हुए है. अब चाहे बात बिग बी की हो या फिर जूनियर बच्चन अभिषेक की. पब्लिक में दोनों ही मीडिया के साथ काफी नर्म मिजाज नज़र आते […]

Advertisement
Viral : Jaya Bachchan की इस मिमिक्री को देख कर हो जाएंगे हक्का-बक्का!
  • October 26, 2022 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बच्चन परिवार बॉलीवुड की शान माना जाता है. ये परिवार अपने अदब और अपने व्यवहार से भी फैंस के बीच अपनी एक ख़ास जगह बनाए हुए है. अब चाहे बात बिग बी की हो या फिर जूनियर बच्चन अभिषेक की. पब्लिक में दोनों ही मीडिया के साथ काफी नर्म मिजाज नज़र आते हैं. हां! अगर बात मिसेज़ बच्चन यानी जया बच्चन की हो तो मामला थोड़ा पलट जाता है.

जया बच्चन का मिमिक्री वीडियो वायरल

आए दिन सोशल मीडिया पर उनके ऐसे वीडियोज़ सामने आते हैं जिसमें वह मीडिया कर्मियों खासकर पैपराजी से अकड़कर बात करती दिखाई देती हैं. हाल ही के दिनों में उनके दो ऐसे ही वीडियो वायरल हुए. इसे लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें इस तरह से व्यवहार करता देख खूब ट्रोल करते हैं. हालांकि जया बच्चन पर इस बात का ज़रा भी प्रभाव नहीं पड़ता है. कई बार वह सोशल मीडिया पर मजाक के घेरे में भी आ जाती हैं. इसी तरह का एक मजाकिया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की जया बच्चन की मिमिक्री करती दिखाई दे रहे है.

आए तरह-तरह के रिएक्शन

वीडियो डिजिटल क्रिएटर एनाली सेरेजो ने बनाया है. जिसमें वह जया बच्चन की तरह ही हाव-भाव दिखाकर बात करती हैं. वह वीडियो में जया बच्चन को हूबहू कॉपी करते हुए बात कर रही हैं जो काफी मजेदार लग रहा है. इसके अलावा वह वही डायलॉग्स भी बोल रही हैं जिसे लेकर हाल ही में जया बच्चन काफी ट्रोल हुई थीं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोग जया बच्चन के इस मिमिक्री वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘अरे यार इस वीडियो को देख कर मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं।’ तो वहीं दूसरे ने ‘हमारी प्यारी जया आंटी।’ लिखकर वीडियो का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement