मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन अक्सर किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं एक बार जया बच्चन ने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिसके बाद उनके बयान पर जमकर चर्चा हो रही है. बता दें, हाल ही में सपा सांसद ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के टाइटल पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को फ्लॉप बताते हुए कहा कि वह इसे कभी नहीं देखेंगी। हालांकि, फिल्म के रिलीज होने के इतने सालों बाद एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा, आइए जानते हैं।

फिल्म को क्यों बताया फ्लॉप

जया बच्चन हाल ही में एक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े आयोजन में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कमी और सेलेब्रिटीज को होने वाली परेशानियों पर चर्चा की। इस दौरान जब उनसे सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों के बारे में पूछा गया, तो ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ और ‘पैड मैन’ का उदाहरण दिया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जया बच्चन ने कहा, “यह कोई टाइटल है? बताइए कितने लोग इस नाम की फिल्म देखने जाएंगे?” इसके बाद जब कुछ लोगों ने फिल्म देखने की इच्छा जताई, तो जया बच्चन ने कहा, “अगर इतने सारे लोगों में से सिर्फ चार-पांच लोग ही फिल्म देखने जाना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि फिल्म फ्लॉप थी और मैं तो ऐसी फिल्में कभी न देखूं।”

बॉक्स ऑफिस पर हुई थी हिट

‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी। 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर हिट करार दिया गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को हाल ही में ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया था। वहीं भूमि आखिरी बार फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें: गायक अनूप जलोटा बने मौलाना, क्या अब भजन छोड़ गाएंगे कव्वाली, तस्वीर वायरल