Jaya bachchan फिर हुईं नाराज़! घर के गार्ड्स ने पैपराजी को खदेड़ा

नई दिल्ली : आए दिन जया बच्चन का गुस्सा पैपराजी पर निकलता नज़र आता है. कई मौकों पर वह पब्लिक्ली पैपराजी को डांट लगा चुकी हैं. दिवाली पर भी कुछ ऐसा हुआ जहां एक बार फिर पैपराजी को जया बच्चन की नाराज़गी का सामना करना पड़ा.

दिवाली पर भी जया बच्चन का गुस्सा

इन दिनों जया बच्चन अपने बर्ताव को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं. एक बार फिर ट्रोलिंग के सिलसिले को एक वीडियो ने तेज कर दिया है. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे जया बच्चन घर से बाहर आकर पैपराजी को भगा रही हैं. इस बार ना केवल जया बच्चन बल्कि उनके गार्ड ने भी पैपराजी के साथ खूब धक्का मुक्की की और उन्हें जया बच्चन के घर से जाने के लिए कहा. दरअसल दिवाली के दिन कुछ पैप बच्चन परिवार के घर को कवर करना चाहते थे और उनके घर का वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते थे. इसी बात को लेकर पैपराजी का जमावड़ा उनके घर के बाहर लग गया.

गार्ड ने बाहर धकेला

इस दौरान गार्ड अपनी ड्यूटी निभाते हुए पैपराजी को रोकने लगा. इसके बाद गार्ड और पैपराजी दोनों में धक्का-मुक्की हो गई. जैसे ही अमिताभ बच्चन की गाड़ी बंगले पर पहुंची तो वहां मौजूद गार्ड एग्रेसिव हो गया और धक्कामुक्की तेज कर पैपराजी को पीछे धकेलने लगा. इसके बाद जया जी हमेशा की तरह बाहर आईं. उन्होंने बाहर आते ही पैपराजी को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान दिग्गज अभिनेत्री पैपराजी को घुसपैठिया कहती भी नज़र आईं. मालूम हो कि जया बच्चन को पैपराजी बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. बीते दिनों भी जया बच्चन नातिनी नव्या नवेली के साथ पैपराज़ी पर बरसती नज़र आई थीं. जहां उनकी नतिनी भी उनका ये गुस्सा शांत करवाती नज़र आईं. हालांकि जया बच्चन के अलावा अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हमेशा मीडिया और पैपराजी से विनम्र पेश आते हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

amitabh bachchanAmitabh Bachchan Diwali CelebrationEntertainment NewsEntertainment News In Hindihindi newsJaya BachchanJaya Bachchan is angry again! The door of the house fed the paparazziJaya bachchan फिर हुईं नाराज़! घर के गार्ड्स ने पैपराजी को खदेड़ाsecurity guardअमिताभ बच्चनजया बच्चनदिवाली पार्टी
विज्ञापन