Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जया बच्चन के घर विद्या बालन, मेहेर विज सरीखे बॉलीवुड की इन टैलेंटेड महिलाओं ने मनाई बसंत पंचमी

जया बच्चन के घर विद्या बालन, मेहेर विज सरीखे बॉलीवुड की इन टैलेंटेड महिलाओं ने मनाई बसंत पंचमी

जया बच्चन के घर बसंत पंचमी बड़े ही अनोखे तरीके से मनाई गई. जया बच्चन ने इस मौके पर डिनर का भी आयोजन किया जिसमें विद्या बालन, स्‍वरा भास्‍कर, कोंकणा सेन, मेहर विज, सीमा पावा, तिलोतमा शोम, फिल्‍म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्‍तव  पहुंचे. विद्या बालन ने ग्रुप की ये फोटो शेयर कर लिखा, 'सरस्‍वती पूजा के दिन, हमने अपने भीतर की मां सरस्‍वती का सम्‍मान किया... मैं जानती हूं कि आप सोशल मीडिया पर नहीं है लेकिन आपके द्वारा दिए गए इस अनोखे और यादगार पल के लिए शुक्रिया जाय जी.’

Advertisement
jaya bachchan
  • January 24, 2018 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दिल्‍ली: विद्या बालन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ जया बच्चन मेहेर विज स्वारा भास्कर सहित बॉलिवुड कई एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. दरअसल ये फोटो बसंत पंचमी की है. इस त्योहार को इन अभिनेत्रियों ने जया बच्चन के घर बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया. जया बच्चन ने इस मौके पर अपने घर डिनर पार्टी का आयोजन किया जिसमें विद्या बालन, स्‍वरा भास्‍कर, कोंकणा सेन, मेहर विज, सीमा पावा, तिलोतमा शोम, फिल्‍म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्‍तव पहुंचे.

विद्या बालन ने ग्रुप की ये फोटो शेयर कर लिखा, ‘सरस्‍वती पूजा के दिन, हमने अपने भीतर की मां सरस्‍वती का सम्‍मान किया मैं जानती हूं कि आप सोशल मीडिया पर नहीं है लेकिन आपके द्वारा दिए गए इस अनोखे और यादगार पल के लिए शुक्रिया जाय जी.वहीं मेहर विज ने इस शाम का एक किस्सा शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझसे विद्या बालन ने पूछा ‘आपको अवार्ड जीतकर कैसा लगता है.’ मैंने कहा, ‘मैं सोचती नहीं हूं, मुझे अभी भी यह विश्‍वास नहीं होता कि यह सब मेरे ही साथ हो रहा है.’ इस पर वहां खड़ीं जया जी ने कहा, ‘हां, इसे कभी महसूस करना भी मत.’ और मैं हमेशा इस बात को अपने साथ रखुंगी.बसंत पंचमी के इस खास मौके पर सभी ने साड़ी और सूट पहन रखा है जैसा की फोटो में दिखाई दे रहा है. जहां जया बच्चन ने पीली चुन्नी के साथ ऑफ वाइट सूट पहन रखा है तो वहीं विद्या बालन ने ब्लैक ब्लाज के साथ रेड साड़ी कैरी की है. हर कोई इस फोटो में काफी एलिगेंट लग रहा है.

https://www.instagram.com/p/BeR0RvGA56k/?taken-by=mehervij786

विद्या बालन ने फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड का क्रैडिट तुम्हारी सुलु की पूरी टीम को दिया

ऐश्वर्या राय और श्वेता नंदा के झगड़े से परेशान होकर अभिषेक बच्चन यहां मनाएंगे अपना बर्थडे !

https://www.youtube.com/watch?v=Ii4a-zEaHHc

 

Tags

Advertisement