मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। वो राजकुमार हिरानी की डंकी, सिद्धार्थ आनंद की पठान और एटली की जवान में बीजी हैं। वहीं इस फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं। लेकिन अब जानकारी आ रही है कि विजय ने इस फिल्म का विशेष रूप से हिस्सा बनने पर मौटी कीमत वसूली है।
इस फीचर फिल्म के लिए विजय सेतुपति ने अपने किरदार के लिए मौटी कीमत वसूली है। अभिनेता ने इस फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपए की फीस ली है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा करते हुए बताया, ये विजय सेतुपति द्वारा अभी तक सबसे ज्यादा चार्ज की जाने वाली फिल्म बन गई है।
खबरों के मुताबिक, “पिछले कुछ वक्त से दीपिका की फिल्म को लेकर शाहरुख और एटली से बातचीत हो रही है। फिल्म में एक्ट्रेस कम समय के लिए लेकिन बड़े किरदार में नजर आ रही है। वहीं खबर आ रही है कि अभिनेत्री ने हाल ही में जवान में अपने कैमियो की शूटिंग को पूरा कर लिया है। एक्ट्रेस ने फिल्म में कुछ संवादी दृश्यों को शूट किया , जिनको मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान द्वारा कोरियोग्रफ किया गया है। वहीं, शाहरुख खान इस फिल्म में डबल रोल प्ले कर रहे हैं। साथ ही दीपिका शाहरुख के पहले किरदार की पत्नी की भूमिका अदा कर रही हैं। इसके अलावा वो फिल्म के एक गाने में भी नजर आने वाली हैं।
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म का नाम भी ऐलान कर दिया है, जिसे डायरेक्ट एटली कुमार कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।