• होम
  • मनोरंजन
  • 18 दिनों में 1000 करोड़ पार, फिर भी बाहुबली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Jawan

18 दिनों में 1000 करोड़ पार, फिर भी बाहुबली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Jawan

नई दिल्ली: शाहरुख़ खान की फिल्म जवान ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई की है. इस फिल्म ने महज 18 दिनों अंदर के ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ओवरऑल यानी वर्ल्डवाइड है. भारत की बात करें तो फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में […]

inkhbar News
  • September 26, 2023 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शाहरुख़ खान की फिल्म जवान ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई की है. इस फिल्म ने महज 18 दिनों अंदर के ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ओवरऑल यानी वर्ल्डवाइड है. भारत की बात करें तो फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में जगह बना ली है. लेकिन हजारों करोड़ों की कमाई करने के बाद भी शाहरुख़ खान प्रभास की बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे रह गए हैं.

नहीं टूटा बाहुबली का ये रिकॉर्ड

 

दरअसल साउथ इंडस्ट्री का नाम पूरी दुनिया में चमकाने वाली फिल्म बाहुबली 2 वो पहली फिल्म है जिसने 1000 करोड़ में जगह बनाई थी. एसएस राजामौली की फिल्म ने बतौर ना केवल पहली बार 1000 का आंकड़ा बनाया था बल्कि सबसे जल्दी इस आंकड़े को छूआ था. दरअसल इस फिल्म ने 10 दिनों के भीतर 1000 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई थी. हैरानी की बात ये है कि बाहुबली 2 साल 2017 में रिलीज़ हुई थी और अब तक भी इसका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है. फिल्म को रिलीज़ हुए 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन आज तक ना तो साउथ इंडस्ट्री और ना ही हिंदी सिनेमा में ऐसी फिल्म आई जिसने 10 दिनों के भीतर ये आंकड़ा टच किया हो.

इन फिल्मों ने किए हजार करोड़ कलेक्शन

 

अन्य फिल्मों की बात करें तो एस एस राजामौली की फिल्म RRR ने भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इस फिल्म ने ये आंकड़ा 16 दिनों के अंडर छू लिया था. वहीं KGF 2 ने भी 16 दिनों के अंदर ये रिकॉर्ड बना लिया था. इसे अलावा हिंदी सिनेमा की दंगल फिल्म दंगल ने भी ये आंकड़ा हासिल किया था.

हालांकि इस कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा टैक्स में चला जाता है. बड़े पैमाने पर रेवेन्यू कलेक्शन के साथ ही टैक्स सिस्टम इस तरह की फिल्मों पर लगाम लगाने का काम करता है. ऐसे देखा जाए तो अच्छी-खासी कमाई करने वाली इन फिल्मों का फायदा सरकार को सबसे अधिक मिलता है. आइए जानते हैं इन फिल्मों की एक टिकट पर कितना प्रतिशत का टैक्स सरकार को जाता है.