बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Javed Akhtar-Urmila Matondkar Dance Video: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के पहले के फंक्शन शुरु हो गए हैं. रविवार को दोनों का संगीत फंक्शन हुआ. इस कार्यक्रम में पूरा बॉलीवुड मौजूद रहा. उदयपुर में हुए इस फंक्शन में सुबह से लेकर शाम तक कार्यक्रम चला. इसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. सभी बॉलीवुड सितारे जमकर इस कार्यक्रम में नाचे. कुछ सितारों ने रात में हुए कार्यक्रम में स्टेज पर डांस किया तो कुछ ने सुबह से शुरू हुए फंक्शन में डांस किया. ऐसा ही एक वीडियो आया है. ये वीडियो दिन के समय का है. इसमें 73 साल के जावेद अख्तर डांस करते दिख रहे हैं.
पहली बार जावेद अख्तर को किसी फंक्शन में इतनी मस्ती करते देखा गया है. इस वीडियो में जावेद ने 1951 में आई फिल्म अलबेला के गाने शोला जो भड़के पर डांस किया. ये गाना फिल्म में भगवान दादा पर फिल्माया गया था. वीडियो में जावेद उन्ही के स्टेप करते दिख रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी शबाना आजमी, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और अभिनेता जावेद जाफरी भी जमकर नाचते दिख रहे हैं.
बता दें कि रविवार को जावेद और शबाना की शादी की 34वीं सालगिरह भी थी. उन्होंने 9 दिसंबर 1984 को शादी की थी. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के फंक्शन में पहुंचे जावेद को अपनी शादी की याद आ गई और वो उम्र भूलकर किसी जवान की तरह खूब नाचे. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के फंक्शन उदयपुर में हुए. दोनों की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होनी है.
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…