Advertisement

Jasmin Bhasin: कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से जैस्मिन भसीन की आखों का कार्निया हो गया था डैमेज ठीक होते ही लौटीं काम पर

कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से जैस्मिन भसीन की आखों का कार्निया हो गया था डैमेज ठीक होते ही लौटीं काम पर Jasmine Bhasin's cornea was damaged due to contact lenses. She returned to work as soon as the damage was repaired.

Advertisement
Jasmin Bhasin: कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से जैस्मिन भसीन की आखों का कार्निया हो गया था डैमेज ठीक होते ही लौटीं काम पर
  • July 24, 2024 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: जैस्मीन भसीन TV की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने पंजाबी सिनेमा में भी अपनी खास पहचान बनाई है. हाल ही में एक्ट्रेस की आंख की कॉर्निया खराब हो गई थी जिसके चलते उन्हें डॉक्टर से इलाज कराना पड़ा था. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि जैस्मिन की आंखें ठीक हो चुकी हैं. आंखें ठीक होते ही एक्ट्रेस काम पर लौट आईं।

आखों का कार्निया हो गया था डैमेज

इस सप्ताह की शुरुआत में, एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली जाते समय कॉन्टैक्ट लेंस दुर्घटना के कारण जैस्मीन भसीन की कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस घटना के बाद डॉक्टर ने जैस्मीन की दोनों आंखों पर पट्टी बांध दी. डॉक्टर की सलाह पर चार-पांच दिन के इलाज के बाद एक्ट्रेस अब पहले से बेहतर हैं और काम पर भी लौट आई हैं। जैस्मीन भसीन को बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

‘अब पहले से बेहतर हैं’

इस दौरान एक्ट्रेस काला चश्मा लगाए नजर आईं. जैस्मिन भसीन को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई एक्ट्रेस पिंक और व्हाइट कॉम्बिनेशन के को-ऑर्ड सेट में नजर आईं. वह बेहद प्यारी लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखे थे और बहुत कम मेकअप किया था. जब पैप्स ने एक्ट्रेस से उनकी आंखों के बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि वे अब पहले से बेहतर हैं. जैस्मिन भसीन की ये एयरपोर्ट तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Also read….

Amitabh -Jaya : ‘अमित जैसा दामाद …. ‘अमिताभ और जया की शादी से नाराज थे एक्ट्रेस के पिता, खुला राज!

 

Advertisement