Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jasmine Bhasin: जैस्मिन भसीन का फूटा गुस्सा …शादी तक पहुंची बात, क्या मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड से हो गया ब्रेकअप?

Jasmine Bhasin: जैस्मिन भसीन का फूटा गुस्सा …शादी तक पहुंची बात, क्या मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड से हो गया ब्रेकअप?

जैस्मिन भसीन का फूटा गुस्सा ...शादी तक पहुंची बात, क्या मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड से हो गया ब्रेकअप? Jasmine Bhasin's anger burst out... matter reached to marriage, did she break up with Muslim boyfriend?

Advertisement
Jasmine Bhasin: जैस्मिन भसीन का फूटा गुस्सा …शादी तक पहुंची बात, क्या मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड से हो गया ब्रेकअप?
  • August 11, 2024 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की अली गोनी के साथ केमिस्ट्री कमाल की है. ‘बिग बॉस 14’ में जैस्मिन और अली ने लंबे समय तक एक-दूसरे को दोस्त बताया, लेकिन फिर उन्हें खुद एहसास हुआ कि उनके बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ है. जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी टाउन के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं.

दोनों का हुआ ब्रेकअप?

लेकिन हाल ही में फैंस तब परेशान हो गए जब उनके ब्रेकअप की अफवाहें फैलने लगीं. दरअसल, जैस्मिन भसीन ने दूसरे दिन अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘प्यार के बारे में अजीब बात यह है कि इसका एहसास तब ज्यादा होता है जब वह आपसे दूर चला जाता है.’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों ने इस पोस्ट को जैस्मिन और अली के ब्रेकअप से जोड़ दिया। यहां तक ​​कि एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ब्रेकअप लोड हो रहा है… जल्दी करो.’

अफवाह पर भड़कीं जैस्मिन

इसके बाद अली से ब्रेकअप की अफवाह पर जैस्मिन भसीन भड़क गईं और उन्होंने यूजर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक्ट्रेस ने यूजर की पोस्ट पर कमेंट कर ब्रेकअप की खबरों पर विराम लगाया. जैस्मिन ने यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा- ‘तुम कितने बुरे इंसान हो कि किसी के बारे में भी गलत धारणा बना लेते हो और उसका मजा भी लेते हो। ध्यान रखो कि जो कुछ भी शेयर किया जाता है उसका किसी की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं होता.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806)

ब्रेकअप की अफवाहों का खुलासा

जैस्मिन भसीन की इन बातों से ये साफ हो गया है कि अली गोनी और वो अभी भी साथ हैं और उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है. TV एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने अपने करियर की शुरुआत ‘टशन-ए-इश्क’ से की थी. एक्ट्रेस ने ‘दिल से दिल तक’, ‘नागिन’ और ‘दिल तो हैप्पी है जी’ जैसे सीरियल्स में काम किया है.

Also read….

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का संकट में सिल्वर, CAS ने पूछे ऐसे 3 सवाल जिसका जवाब देना मुश्किल!

Advertisement