Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • January Box Office : जनवरी में रिलीज़ होंगी ये बड़ी फिल्में, Bollywood के लिए ख़ास होगा 2023?

January Box Office : जनवरी में रिलीज़ होंगी ये बड़ी फिल्में, Bollywood के लिए ख़ास होगा 2023?

नई दिल्ली : नए साल की शुरुआत हो गई है जो बॉलीवुड के लिए काफी उम्मीदें लेकर आया है. इस साल बॉलीवुड फैंस को हिंदी सिनेमा जगत से अधिक अपेक्षा है. क्योंकि काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में तहलका मचने वाली फिल्में नज़र नहीं आई हैं. साल 2022 की बात करें तो भले ही बॉलीवुड […]

Advertisement
January Box Office : जनवरी में रिलीज़ होंगी ये बड़ी फिल्में, Bollywood के लिए ख़ास होगा 2023?
  • January 1, 2023 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नए साल की शुरुआत हो गई है जो बॉलीवुड के लिए काफी उम्मीदें लेकर आया है. इस साल बॉलीवुड फैंस को हिंदी सिनेमा जगत से अधिक अपेक्षा है. क्योंकि काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में तहलका मचने वाली फिल्में नज़र नहीं आई हैं. साल 2022 की बात करें तो भले ही बॉलीवुड ने इंडस्ट्री को दृश्यम, भूल भुलैया 2, गंगूबाई जैसी हिट दीं लेकिन अधिकाँश फिल्में साउथ और क्षेत्रीय सिनेमा के मुकबाले पीटती नज़र आईं. इस साल के पहले महीने की बात करें तो कई ऐसी फिल्में पहले से ही रिलीज़ होने की कतार में हैं जिन्हें लेकर फैंस के अंदर उत्साह काफी हाई है. आइए जानते हैं क्या रहेगी साल 2023 के पहले महीने की लिस्ट.

कुत्ते

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज एक बार फिर अपनी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आने वाले हैं. बढ़िया फिल्म के साथबतौर प्रोड्यूसर-राइटर वह पर्दे पर लौट रहे हैं. इतना ही नहीं इस बार फिल्म का डायरेक्शन उनके बेटे आकाश भारद्वाज ने किया हैं. साल 2023 की शुरुआत में यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में तब्बू, कुमुद मिश्रा, कोंकणा सेनशर्मा, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान और अर्जुन कपूर जैसे मंझे हुए कलाकार देखने को मिलेंगे.

लक्कड़बग्गा

विशाल भारद्वाज की कुत्ते के साथ ही अंशुमन झा और मिलिंद सोमन की फिल्म लक्कड़बग्घा आ रही है. फिल्म कोलकाता की वाकये की असल कहानी पर आधारित है जो जानवरों को गैर कानूनी ढंग से बेचने के इर्द-गिर्द घूमती है. 28वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म को दिखाया गया था. 13 जनवरी को थिएटर में आप इस फिल्म को देख पाएंगे.

मिशन मजनू

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू भी इसी महीने 20 जनवरी को थिएटर में रिलीज़ होगी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी जिसकी कहानी एक भारतीय अंडरकवर जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है. यह जासूस पाकिस्तान में न्यूक्लियर हथियार बनाने की साजिश का पर्दाफाश करने के मिशन पर है.

पठान

रिलीज़ से पहले ही विवादों में रहने वाली फिल्म पठान भी इसी महीने आने वाली है. 25 जनवरी 2023 को शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोणे की फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी नज़र आएँगे. जहां पूरे 5 साल बाद बादशाह खान अपनी कोई फिल्म लेकर आने वाले हैं.

तेहरान

कहा जा रहा है कि जॉन अब्राहम जनवरी में डबल धमाल करेंगे.ना केवल पठान बल्कि उनकी तेहरान भी इसी महीने रिलीज़ होगी. इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर नज़र आएंगी. 26 जनवरी को इस फिल्म को रिलीज़ के लिए शिड्यूल किया गया है. जहां इस फिल्म की कहानी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध इवेंट्स के बीच घूमती है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement