आलिया भट्ट की पैपराजी को लेकर शिकायत के बाद अब जान्हवी कपूर ने किया समर्थन, कही ये बात

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन फोटोग्राफर्स पर निशाना साधा है जो उनकी निजता का हनन करते हुए उनकी तस्वीरें ले रहे थे। इस मामले के चलते अब जान्हवी कपूर सहित अन्य सेलेब्स भी आलिया के समर्थन में उतरे है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मीडिया हाउस द्वारा पोस्ट को […]

Advertisement
आलिया भट्ट की पैपराजी को लेकर शिकायत के बाद अब जान्हवी कपूर ने किया समर्थन, कही ये बात

SAURABH CHATURVEDI

  • February 23, 2023 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन फोटोग्राफर्स पर निशाना साधा है जो उनकी निजता का हनन करते हुए उनकी तस्वीरें ले रहे थे। इस मामले के चलते अब जान्हवी कपूर सहित अन्य सेलेब्स भी आलिया के समर्थन में उतरे है।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मीडिया हाउस द्वारा पोस्ट को रीपोस्ट किया है। जिसमे एक्ट्रेस ने दो पैपराजी पर उनकी निजता में खलल डालने के लिए सीधा निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के ज़रिए फोटोग्राफर्स की निंदा करते हुए उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई है। दरअसल एक्ट्रेस जब अपने घर में थी उस समय एक मीडिया हाउस के फोटोग्राफर्स ने आलिया भट्ट की तस्वीरें लेने के लिए सामने वाली बिल्डिंग की छत पर जाकर फोटो खींची। इसी वजह से एक्ट्रेस ने जमकर इस घटना की निंदा करते हुए मुंबई पुलिस को टैग किया था। जिसमे आलिया का गुस्सा साफ़ नज़र आ रहा है। इसके चलते अब जान्हवी कपूर ने भी उनका समर्थन किया है।

जान्हवी कपूर ने कही ये बात

इस मामले में आलिया का समर्थन करते हुए जान्हवी कपूर ने आलिया भट्ट की स्टोरी को रीपोस्ट किया है। इस पोस्ट द्वारा जान्हवी ने कहा है कि मना करने के बाद भी कई बार लोग जिम के कांच से उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने की कोशिश करते हैं। जबकि वो उनका निजी समय होता है। एक्ट्रेस ने निजता में खलल डालने वालो पर सीधा निशाना साधा है। बता दे, इससे पहले भी अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर जैसी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपने सोशल मीडिया पर निजता के हनन के बारे में पोस्ट शेयर किया था।

आलिया ने पोस्ट में क्या लिखा है?

आलिया ने मीडिया हाउस द्वारा पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘ये क्या मजाक है? मैं अपने घर पर थी, एक पूरी तरह से सामान्य दोपहर में अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी जब मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है। तब मैंने ऊपर देखा और बगल की इमारत की छत पर दो लोगों को कैमरे के साथ पाया। साथ ही एक्ट्रेस ने सवाल पूछते हुए लिखा ‘किस दुनिया में यह ठीक है और क्या इसकी अनुमति है? यह किसी की निजता में खलल डालने का अपराध है। साथ ही साथ एक्ट्रेस ने उस पोस्ट में लिखा कि “एक रेखा है जिसे आपको पार नहीं करना चाहिए और यह कहना ठीक है कि आज सभी रेखाएँ पार कर ली गईं।’

Advertisement