Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई दम, जानें कितना किया कलेक्शन

जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई दम, जानें कितना किया कलेक्शन

जान्हवी कपूर की फिल्म 'उलझ' दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई दम, जानें कितना किया कलेक्शन Janhvi Kapoor's film 'Ulajh' could not show its strength at the box office even on the second day, know how much it collected

Advertisement
  • August 4, 2024 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: जान्हवी कपूर की फिल्म उलझन दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. खबरें हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन भारत में कुल 2.85 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया.

जानें दो दिनों का कलेक्शन

उलझ का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है. इस फिल्म में जान्हवी के अलावा गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 1.7 करोड़ रुपये की कमाई की. पहले दिन की कमाई 1.15 करोड़ रुपये थी. पहले दिन के मुकाबले कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है. शनिवार को उलज ने ओवरऑल 19.11 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी हासिल की. सुबह के शो 8.64 प्रतिशत, दोपहर के शो 18.2 प्रतिशत, शाम के शो 21.33 प्रतिशत और रात के शो 28.45 प्रतिशत रहे.

क्या है फिल्म की कहानी?

उलझ में जान्हवी कपूर भारतीय विदेश सेवा अधिकारी सुहाना का किरदार निभा रही हैं. वह सबसे कम उम्र के डेपुटेड हाई कमिश्नर हैं.उनके सहयोगी ने उन्हें भाई-भतीजावाद के उत्पाद के रूप में टैग किया है. हर कोई उस पर शक करता है और इसी दौरान उसे लंदन दूतावास में एक चुनौतीपूर्ण मिशन मिलता है। आदिल हुसैन, रोशन मैथ्यू और मियांग चांग भी हैं. फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स बैनर के तहत विनीत जैन और अमृता पांडे ने किया है. लोगों को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है, फैन्स ने जान्हवी कपूर की एक्टिंग को कन्फ्यूजिंग बताया है. इस भूमिका में जान्हवी कपूर हैं जहां उनके परिवार में पहले से ही कई राजनयिक रहते हैं।

Also read…

Video: चाइनीज मांझा पतंग उड़ाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, जानें कहां-कितनी FIR दर्ज

Advertisement