बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म धड़क की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. अपने को-स्टार इशान खट्टर के साथ खूब प्रमोशन में भी बिजील चल रही हैं. धड़क की सफलता के लिए जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के संग तिरुपति बालाजी मंदिर में मत्था टेकने पहुंची. अपनी मां श्रीदेवी की तरह बॉलीवुड में परचम लहरना चाह रही जाह्रनवी कपूर ने बालाजी मंदिर में अपने फिल्म की हिट होने के लिए कामना की.
तिरुपति बालाजी मंदिर में बोनी कपूर, खुशी कपूर और जाह्रनवी कपूर तीनों ही स्पॉट किये गए. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर साउथ इंडियन ड्रेस में ही नजर आईं. जाह्नवी कपूर के साथ अक्सर बोनी कपूर नजर आते हैं. कोई इवेंट हो या कोई पार्टी बोनी कपूर अपने बेटियों के साथ जरूर दिख ही जाते हैं. वहीं भाई अर्जुन कपूर भी बहन की पहली फिल्म को लेकर कई बार मीडिया में जिक्र कर चुके हैं.
फिल्म धड़क का हाल में ही ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अभी तक फिल्म धड़क के कई पोस्टर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं. यह फिल्म रोमांटिक जोनर पर बेस्ड है जिसे युवा काफी काफी पंसद कर रहे हैं. इशान खट्टर और जाह्रनवी दोनों ही इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. धड़क फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. करण जौहर इस फिल्म का काफी अहम हिस्सा है वह खुद फिल्म को काफी प्रमोट कर रहे है.
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है या हर बार कैब बुकिंग के लिए…