Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बोनी कपूर संग जाह्नवी कपूर ने धड़क की सफलता के लिए तिरुपति बालाजी में की पूजा

बोनी कपूर संग जाह्नवी कपूर ने धड़क की सफलता के लिए तिरुपति बालाजी में की पूजा

Janhvi Kapoor at Tirupati Balaji Temple: जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर की फिल्म रिलीज होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में फिल्म को हिट करवाने के तमाम तरह के प्रमोशन किए जा रहे हैं. इसी बीच जाह्रनवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ धड़क की सफलता के लिए मनोकामना करने तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची.

Advertisement
Janhvi Kapoor visit at Tirupati Balaji temple
  • July 9, 2018 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म धड़क की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. अपने को-स्टार इशान खट्टर के साथ खूब प्रमोशन में भी बिजील चल रही हैं. धड़क की सफलता के लिए जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के संग तिरुपति बालाजी मंदिर में मत्था टेकने पहुंची. अपनी मां श्रीदेवी की तरह बॉलीवुड में परचम लहरना चाह रही जाह्रनवी कपूर ने बालाजी मंदिर में अपने फिल्म की हिट होने के लिए कामना की.

तिरुपति बालाजी मंदिर में बोनी कपूर, खुशी कपूर और जाह्रनवी कपूर तीनों ही स्पॉट किये गए. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर साउथ इंडियन ड्रेस में ही नजर आईं. जाह्नवी कपूर के साथ अक्सर बोनी कपूर नजर आते हैं. कोई इवेंट हो या कोई पार्टी बोनी कपूर अपने बेटियों के साथ जरूर दिख ही जाते हैं. वहीं भाई अर्जुन कपूर भी बहन की पहली फिल्म को लेकर कई बार मीडिया में जिक्र कर चुके हैं.

फिल्म धड़क का हाल में ही ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अभी तक फिल्म धड़क के कई पोस्टर और दो गाने रिलीज हो चुके हैं. यह फिल्म रोमांटिक जोनर पर बेस्ड है जिसे युवा काफी काफी पंसद कर रहे हैं. इशान खट्टर और जाह्रनवी दोनों ही इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. धड़क फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. करण जौहर इस फिल्म का काफी अहम हिस्सा है वह खुद फिल्म को काफी प्रमोट कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/Bk_x7A4Ht7T/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bk_w4Tcg-Ua/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bk_vc7VhmHF/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bk_rkqBl_Av/?utm_source=ig_embed

Dhadak Song Pehli Baar: धड़क का गाना पहली बार रिलीज, बारिश में भीगते हुए ईशान खट्टर ने जाह्नवी कपूर के साथ किया रोमांस

Dhadak Song Zingaat: धड़क का दूसरा गाना झिंगाट रिलीज, ईशान खट्टर के साथ जाह्नवी कपूर ने किया बिंदास डांस

https://www.youtube.com/watch?v=Bat3zTXM0gk

Tags

Advertisement