Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Janhvi Kapoor Trolled At Book Launch In Delhi: जाह्नवी कपूर दिल्ली में हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सेहमत के लॉन्च इवेंट पर इस वजह से हुईं जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- नादान लड़की

Janhvi Kapoor Trolled At Book Launch In Delhi: जाह्नवी कपूर दिल्ली में हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सेहमत के लॉन्च इवेंट पर इस वजह से हुईं जमकर ट्रोल, लोगों ने कहा- नादान लड़की

Janhvi Kapoor Trolled At Book Launch In Delhi: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर नई दिल्ली में हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सेहमत के लॉन्च इवेंट पर पहुंची थीं, जिसके बाद वो काफी ट्रोल हो गईं. दरअसल, लॉन्च इवेंट के दौरान फोटोशूट में जाह्नवी कपूर ने बुक को उल्टा पकड़ रखा था, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको जमकर ट्रोल किया.

Advertisement
Janhvi Kapoor Trolled At Book Launch In Delhi
  • August 24, 2019 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन समय फिल्म निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. जी हां, जाह्नवी कपूर हाल ही में नई दिल्ली में हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सेहमत के लॉन्च इवेंट पर पहुंची थीं. जहां वो फोटोशूट के दौरान किताब को उल्टा पड़ने को लेकर ट्रोल हो गई. दरअसल, जाह्नवी कपूर इवेंट में क्रीम कलर की साड़ी में ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ लाइट मेकअप और बोल्ड लिपकलर के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंची थीं.

जहां, एक तरफ उनका लुक काफी अटरेक्टिव लग रहा था, वहीं दूसरी और वो बुक को उल्टा पकड़ने को लेकर काफी ट्रोल हो गईं. सोशल मीडिया यूजर्स उनको नादान लड़की बता कर ट्रोल कर रहे हैं. कोई बोल रहा है फोटो क्लिक करवाने से पहले एक बार देखना तो चाहिए था, बुक उल्टी पकड़ी है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बुक तो उल्टी पकड़ी अब फोटो क्रोप करने से क्या फायदा होगा. फोटो तो वायरल हो चुकी है. वहीं तीसरे यूजर ने कहा कि नादान लड़की: बुक तो सीधी पकड़ लेती.

https://www.instagram.com/p/B1gvoBqnGuC/

हरिंदर सिक्का की किताब कॉलिंग सेहमत इस समय की सबसे बेस्टसेलर किताबों में से एक हैं. ये किताब एक कश्मीरी महिला के जीवन पर आधारित है, जो एक पाकिस्तानी आदमी से शादी करती है और कई खतरनाक परिस्थितियों के बीच भारत के लिए जासूस का काम करती है. इस किताब की कहानी पर मेघना गुलजार ने पहले फिल्म राजी बना चुकी हैं. इस फिल्म में उस महिला का किरदार आलिया भट्ट ने निभाया था और विक्की कौशल पाकिस्तानी पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया था.

वहीं अगर जाह्नवी कपूर के काम की बात की जाए तो, जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म कारगिल गर्ल की शूटिंग खत्म की है. जाह्नवी कपूर की ये फिल्म लड़ाकू विमान उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर महिला पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं. इसके अलावा जाह्नवी कपूर रूही अफजा, दोस्ताना 2 और तख्त जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/B0qoknhA0lA/

https://www.instagram.com/p/BznUtYhgxTq/

https://youtu.be/tNzFdbCW5VA

Sushmita Sen Rohman Shawl Romantic Photo: बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता सेन ने फैंस को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, देखें दोनों की खूबसूरत फोटो

Ranveer Singh 83 Film Shooting In London Fans Photo: लंदन में फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे रणवीर सिंह ने अपनी प्रेग्नेंट फैन को दिया अनोखा सरप्राइज, जानकर दिल खुश हो जाएगा

Tags

Advertisement