Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Janhvi Kapoor on Sridevi First Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली बरसी पर खुद को नहीं रोक पाईं जाह्नवी कपूर, फोटो के साथ शेयर किया ये भावुक मैसेज

Janhvi Kapoor on Sridevi First Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली बरसी पर खुद को नहीं रोक पाईं जाह्नवी कपूर, फोटो के साथ शेयर किया ये भावुक मैसेज

Janhvi Kapoor on Sridevi First Death Anniversary: श्रीदेवी की पहली बरसी पर बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर इमोशनल हुईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए मां के साथ बिताईं यादें ताजा की और भावुक मैसेज भी लिखा. बता दें दुबई में एक शादी अटेंड करने गईं श्रीदेवी को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था.

Advertisement
Janhvi Kapoor on Sridevi First Death Anniversary
  • February 24, 2019 12:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की चांदनी यानी श्रीदेवी पिछले साल इस इंडस्ट्री और फैंस को अलविदा कर गई थीं. दुबई में एक शादी अटेंड करने गईं श्रीदेवी को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. 24 फरवरी को उनकी पहली बरसी है, इस मौके पर श्रीदेवी की बड़ी बेटी मायूस और भावकु होती दिखीं. जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर मां को याद करते हुए फोटो पोस्ट की और एक इमोशनल मैसेज भी लिखा. जाह्नवी कपूर अपनी मां के काफी नजदीक थीं वह कई बार कैमरे के सामने भी रो पड़ीं थी.

जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी की पहली पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए फोटो साझा की. इस फोटो में ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो बेटी अपनी मां को पकड़े हुए हैं और उन्होंने लिखा कि मेरा दिल हमेशा बहुत भारी रहेगा लेकिन मैं हमेशा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आप रहती हैं. इस भावुक मैसेज को पढ़कर किसी की भी आंखें नम हो सकती हैं. बता दें कि 24 फरवरी 2018 को एक शादी अटेंड करने श्रीदेवी दुबई पहुंची थीं. जहां वह होटल के बाथरुम में मृत पाई गईं थीं. जिसकी बात रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया.

बता दें इससे पहले सोनम कपूर ने श्रीदेवी को याद किया और एक इंटरव्यू में कहा था कि वह आज भी अपनी चाची को भूल नहीं पायीं हैं, उनके साथ बिताई बचपन की यादें आज भी ताजा हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने श्रीदेवी के साथ काफी साल बिताए हैं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि श्रीदेवी को मिस्टर इंडिया फिल्म बेहद पसंद थी. गौरतलब है कि पिछले साल श्रीदेवी के निधन के बाद उनके फैंस को गहरा झटका लगा था.

https://www.instagram.com/p/BuOra4rn8L2/

https://www.instagram.com/p/Bt0m3Q2HWjF/

https://www.instagram.com/p/Bt0mqfuHdVE/

https://www.instagram.com/p/BrpPW0HnI46/

Sridevi Death Anniversary: इस नेक काम के लिए श्रीदेवी की पुण्यतिथि में उनकी साड़ी नीलाम करेंगे पति बोनी कपूर

Tags

Advertisement