Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • व्हाइट लहंगे में सजी जाह्नवी कपूर का खिल उठा चेहरा जब फैन से मिला अनोखा गुलदस्ता

व्हाइट लहंगे में सजी जाह्नवी कपूर का खिल उठा चेहरा जब फैन से मिला अनोखा गुलदस्ता

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने हॉट और सेक्सी फोटोशूट से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जाह्नवी कपूर ने हाल ही में फोटोशूट कराया है जिसकी कुछ फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इन फोटोस को देखने के बाद उनके एक फैन ने जाह्नवी कपूर को टेडी बियर से भरा गुलदस्ता गिफ्ट किया है. व्हाइट टेडी बियर से भरे इस गुलदस्ते को देख जाह्नवी कपूर शर्मा गई है.

Advertisement
dressed in white lehenga janhvi kapoor blushes as she recieves bouquet full of white and pink teddy bear
  • October 5, 2018 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अपनी पहली फिल्म धड़क से फैंस का दिल जीत चुकी जाह्नवी कपूर इन दिनों काफी खुश है. अपने फैशन सेंस के अलावा जाह्नवी कपूर के हॉट और खूबसूरत फोटोशूट फैंस को दीवाना कर रहे है. अब उनके ऐसे ही दीवाने ने उन्हें गुलदस्ता दिया है और ये कोई ऐसा वैसा गुलदस्ता नहीं है. टेडी बियर से भरा प्यारा क्यूट बुके है जिसे देख जाह्नवी कपूर का चेहरा खिल उठा है. इस प्यारे गिफ्ट को पाकर जाह्नवी कपूर को यूं शर्माते देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगे और सिल्वर ज्वेलरी में जाह्नवी कपूर एक तरफ जहां खूबसूरत नजर आ रही थी, वहीं उनके पीछे बॉडीगार्ड ने उनका टेडी बियर से भरे गुलदस्ता पकड़ा हुआ था. एयरपोर्ट पर नजर आई जाह्नवी कपूर के पीछे उनके बॉडीगार्ड ने जाह्नवी कपूर का क्यूट गिफ्ट पकड़ा हुआ था और अपने क्यूट से गिफ्ट को पाकर जाह्नवी कपूर शर्माती हुई नजर आई.

अपनी पहली फिल्म से ही जाह्नवी कपूर ने काफी सुर्खियां बटोरी, रिलीज के बाद जाह्नवी कपूर की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती गई. अपनी खूबसूरती की वजह से ही जाह्नवी कपूर के फैंस अब उन्हें करण जौहर की अगली फिल्म तख्त में भी उन्हें देख पाएंगे. इसके अलावा जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की केमेस्ट्री को भी फैंस खूब पसंद करते है.

https://www.instagram.com/p/BojHm9QBfWV/?hl=en&taken-by=janhvi.kapoor.fanclub

https://www.instagram.com/p/BojHNwFBJVv/?hl=en&taken-by=janhvi.kapoor.fanclub

जाह्नवी कपूर के अंदाज में आम्रपाली दुबे ने निरहुआ को कहा आई लव, देखिए दोनों का ये रोमांटिक वीडियो

जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट फोटो में उनके उदास चेहरे ने फैंस को किया परेशान

Tags

Advertisement