दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, दर्शकों को फिल्म में जाह्नवी का मां श्रीदेवी को लिखा हुआ एक लेटर और साथ में उनकी फोटो देखने को मिलेगी जिसमें उन्होंने मां को याद करते हुए अपनी भावनाएं लिखी हुई है. जाह्नवी का ये पत्र फिल्म की शुरुआत में जुड़ा हुआ होगा. दर्शकों को फिल्म अपनी मां श्रीदेवी को याद करते हुए जाह्नवी ने एक लेटर लिखा है जो
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. बॉलीवुड लाइफ को एक सूत्र ने विशेष रूप से बताया कि, “जाह्नवी ने श्रीदेवी को याद करते हुए दिल से लिखा हुआ एक लेटर लिखा है जो दोनों की फोटो के साथ फिल्म धड़क की शुरुआत में जुड़ा है. वह अपनी पहली फिल्म अपनी मां को समर्पित करना चाहती थीं और फिल्म में इस विशेष श्रद्धांजलि को शामिल करने के लिए निर्माताओं ने भी हामी भरी. “
मां श्रीदेवी के निधन के कुछ दिनों बाद ही जाह्नवी ने फिल्म की शूटिंंग शुरु कर दी थी. जाह्नवी अपनी मां के बेहद करीब थी और आखिरी समय पर अपनी मां के साथ न रहने का दुख जाह्नवी को आज भी सताता है. जाह्नवी नहीं चाहती थी कि फिल्म की शूटिंग पर इसका असर हो और शूटिंग के शुरुआती दिनों में मां श्रीदेवी ने जाह्नवी के साथ सेट पर समय बिताया था जिस वजह से जाह्नवी को बाद में शूट को पूरा करने के लिए और ताकत मिली.
ईशान खट्टर के साथ जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क पहले से ही सुर्खियों में है. श्रीदेवी भी जाह्नवी को बॉलीवुड में डेब्यू करते देखना चाहती थी लेकिन उनकी अचानक निधन ने जाह्नवी समेत करण जौहर और पूरे बॉलीवुड को बड़ा झटका दिया. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी धड़क सैराट की रिमेक है.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान जाह्नवी ने खुलासा किया था कैसे वह अपनी मां के साथ फिल्म सैराट देख रही थी और उन्होंने इच्छा जताई थी कि वो भी ऐसी ही किसी फिल्म से बॉलीवुड में अपना सफर शुरु करना चाहती है. वहीं उनकी मां ने उन्हें ये भी कहा था कि इंडस्ट्री में हर रोल को ईमानदारी से करने से पहले खुद को एक बेहतर इंसान बनाना होगा जिसे जाह्नवी पूरी तरह से फॉलो कर रही है.
https://www.instagram.com/p/Bjh-VmqhmXs/?hl=en&taken-by=janhvikapoor
https://www.instagram.com/p/Bit3MVZhe0k/?hl=en&taken-by=janhvikapoor
https://www.instagram.com/p/Bgf2XFIB591/?hl=en&taken-by=janhvikapoor