Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्लैक के बाद जाह्नवी कपूर ने पिंक गाउन में ढाया कहर, दिलकश अंदाज देख ठहर जाएंगी आपकी नजर

ब्लैक के बाद जाह्नवी कपूर ने पिंक गाउन में ढाया कहर, दिलकश अंदाज देख ठहर जाएंगी आपकी नजर

धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर अपनी पहली ही फिल्म से हिट एक्ट्रेसों की गिनती में शामिल हो गई है. जाह्नवी कपूर के हॉट फोटोशूट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर का पिंक लॉंग गाउन में फोटोशूट सामने आया है. फोटो में जाह्नवी कपूर का अंदाज काफी कातिलाना नजर आ रहा है.

Advertisement
  • September 26, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. धड़क फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अदाकारा जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जाह्वनी कपूर के हाल ही में पिंक गाउन में फोटोशूट वायरल हो रहा है. जाह्नवी कूपर पिंक गाउंन में काफी खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में जाह्नवी कपूर ने पिंक लॉग गाउन के साथ साइड में पर्स और फलावर का हेयरबैंड लगाए नजर आ रही हैं. जाह्नवी कपूर के ये अंदाज किसी परी से कम नजर नहीं आ रहा है. फैंस जाह्नवी कपूर के फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें की, हाल ही में जाह्नवी कपूर बहन खूशी कपूर के साथ मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई में शामिल हुई है. जाह्नवी सगाई में ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं थी. ब्लैक अंदाज में जाह्नवी के फोटोशूट को काफी पसंद किया गया है. जाह्नवी कपूर के ईटली से कई और फोटो सामने आये हैं.

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय जाह्नवी कपूर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा जाह्नवी कपूर के कुछ कुछ होता है 2 में भी नजर आने की खबरों सामने आ रही हैं. जाह्वनी कपूर की पहली फिल्म धड़क हिट साबित हुई है. फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग की काफी तारिफ हुई है.

https://www.instagram.com/p/BoLzqh0FS3y/?hl=en&tagged=jahnvikapoor

https://www.instagram.com/p/BoL1w4zATrO/?hl=en&tagged=jahnvikapoor

https://www.instagram.com/p/BoLeQeQhqup/?hl=en&tagged=jahnvikapoor

https://www.instagram.com/p/BoHL2UQC_Mt/?hl=en&tagged=jahnvikapoor

पिंक ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, दिख रहीं बेहद हॉट

लैक्मे फैशन वीक के दौरान अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का साथ क्या कर रहा है उनके प्यार की कहानी बयां !

Tags

Advertisement