Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Poster: रिलीज से पहले धड़क के नये पोस्टर में डरे सहमे नजर आए जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Dhadak Poster: रिलीज से पहले धड़क के नये पोस्टर में डरे सहमे नजर आए जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Dhadak Poster: धड़क फिल्म 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म मेकर्स लगातार फिल्म के पोस्टर शेयर कर रहे हैं. लेटेस्ट पोस्टर में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
dhadak-poster
  • July 15, 2018 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का आज पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर साथ बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार पोस्टर में डरे सहमे नजर आ रहे हैं. ईशान हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. पोस्टर को देख कर लग रहा है दोनों किसी से भाग रहे हैं और बचाव में हथियार लिया हुआ है. पोस्ट के साथ रिलीज में बचे हुए दिन भी लिखे नजर आ रहे हैं. पोस्टर रिलीज के साथ ही केप्शन में लिखा गया है कि, मधुकर और पृथ्वी की लव स्टोरी 5 दिन बाद बड़े पर्दे पर आ रही है.

बता दें कि, धड़क फिल्म के मेकर्स रोज नये नये पोस्टर शेयर करके फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट क्रियेट कर रहे हैं. हालांकि देखा जाए तो अब तक फिल्म के जितने बी पोस्टर रिलीज किये गये हैं उनमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर रोमांटिक अंदाज में नजर आएं हैं. लेकिन इ, पोस्टर में दोनों स्टार डरे, सहमे नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि, धड़क फिल्म से जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड हैं. जाह्नवी कपूर के साथ पर्दे पर ईशान खट्टर उनके अपोडिट नजर आएंगे. दोनों ही अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं.

धड़क फिल्म के अब तक गाने, पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किये जा चुके हैं. ट्रेलर में जाह्नवी कपूर और ईशान की लव स्टोरी दिखाई गई है. ट्रेलर में ईशान जाह्नवी के प्यार में दिवाने नजर आ रहे हैं. धड़क ट्रेलर के दौरान जाह्नवी मराठी बोली बोलती नजर आ रही हैं. फिल्म धड़क मराठी फिल्म सैरोट की रिमेक है. फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.

Dhadak Movie Release: 20 जुलाई को धड़क उठेगा दर्शकों का दिल जब जाह्नवी कपूर-ईशान की खूबसूरत जोड़ी देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Dhadak Movie: धड़क रिलीज से पहले मुंबई की बारिश में डांस के मूड में दिखे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Tags

Advertisement