Dhadak Song Zingaat: जाह्नवी कपूर और ईसान खट्टर की फिल्म धड़क का ऐज दूसरा गाना झिंगाट रिलीज हो गया है. गाने में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर बिंदास होकर डांस नजर आ रहे हैं. गाने को अजय-अतुल गोगावले की जोड़ी ने गाया है. झिंगाट गाने के बोल को अमिताभ भट्टचार्य ने लिखे है. फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. धड़क फिल्म का आज दूसरा गाना झिंगाट रिलीज हो गया है. गाने में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर बिंदास डांस करते नजर आ रहा है. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर झिंगाट गाने का पोस्टर शेयर किया था जिसमें गाने की रिलीज के बारे में बताया गया था. इससे पहले धड़क फिल्म का पहला गाना ‘जो मेरे दिल को दिल को बनाती है तेरे नाम की कोई धड़क है ना’ रिलीज किया गया था. गाने को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया गया था.
झिंगाट गाने का वीडियो सॉन्ग में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में ईशान खट्टर एक बार फिर से जाह्नवी कपूर को इप्रेस करते नजर आ रहे हैं. गाने का म्यूजिक काफी स्ट्रांग है. दोनों स्टार गाने में काफी क्यूट लग रहे हैं. झिंगाट गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.
बता दें कि, धड़क फिल्म मराठी फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रिमेक फिल्म है. झिंगाट गाने को अजय-अतुल गोगावले की जोड़ी ने गाया है. झिंगाट गाने के बोल अमिताभ भट्टचार्य ने लिखे हैं. बता दें कि, सैराट फिल्म के मराठी गाने झिंगाट को भी अजय-अतुल गोगावले की जोड़ी ने ही अपनी आवाज दी है. अब इन सिंगर की बेहतरीन आवाज हिंदी में झिंगाट सॉन्ग में सुनने को मिली है.
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर कई पोस्टर रिलीज किया जा चुके हैं. ट्रेलर में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिंक जोड़ी नजर आई है. फिल्म राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है. ट्रेलर में ईशान जाह्नवी के प्यार में दिवाने नजर आ रहे हैं. फिल्म में दोनों की रोमांटिक जोड़ी नजर आ रही है. धड़क शंशाक खेतान के द्वारा डायरेक्टर कर रहे हैं और करण जौहर इस फिल्म का प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/BkfAGZRBBNs/?hl=en&taken-by=janhvikapoor
https://youtu.be/8IZRc1v2E7Q