Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Poster: धड़क के लेटेस्ट पोस्टर में ईशान खट्टर का हाथ थाम भागती नजर आईं जाह्नवी कपूर

Dhadak Poster: धड़क के लेटेस्ट पोस्टर में ईशान खट्टर का हाथ थाम भागती नजर आईं जाह्नवी कपूर

Dhadak Poster: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. धड़क फिल्म के मेकर्स रोजाना फिल्म के पोस्टर शेयर कर फैंस में उत्साह बढ़ा रहे हैं. धड़क का आज नये पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में ईसान खट्टर और जाह्नवी कपूर हाथ पकड़ कर भागते नजर आ रहे हैं. जबकि पोस्टर के बैकग्राउंड में दोनों स्टार रोमांटिक पोज में खड़े हैं.

Advertisement
  • July 17, 2018 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क रिलीज होने में महज 3 दिन बचे हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले से ही फिल्म मेकर्स धड़क पोस्टर शेयर कर फैंस में क्रेज बढा रहे हैं. धड़क का आज एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है पोस्टर में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ कर भाग रहे हैं.

पोस्टर के बैक ग्राउंड में दोनों स्टार रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस फिल्म की रिलीज के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धड़क के नये पोस्टर में मेकर्स ने धड़क लिखते हुए रिलीज में बते दिन को बताया है. बता दें कि, धड़क फिल्म के रोजाना पोस्टर रिलीज किया जा रहे हैं. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरो से लगे हुए हैं.

धड़क के 4 दिन के पोस्टर में दोनों स्टार नदी के किनारे बैठे हुए थे. दोनों स्टार एक दूसरे को प्यार से देख रहे थे. इससे पहले के पोस्टर की बात करें तो ईशान और जाह्नवी डरे सहमे हाथ में हथियार लिए नजर आ रहे थे. दोनों को देख कर लग रहा था कि दोनों किसी से बचने के लिए बंदूक लिए बैठे हैं. धड़क के पोस्टर से फैंस कापी एक्साइटिड हैं.

गौरतलब है कि, धड़क फिल्म से जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. जाह्नवी अपनी पहली फिल्म को लेकर कापी एक्साइटिड हैं. जाह्नवी फिल्म में ईशान खट्टर ते अपोडिट नजर आने वाली हैं. फिल्म की बात करें तो अब तक फिल्म के गाने, पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किये जा चुके हैं. ट्रेलर के दौरान जाह्नवी मराठी बोलती नजर आ रही थी. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. धड़क फिल्म के शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. धड़क फिल्म मराठी फिल्म सैराट की रिमेक है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1019098154392866816

https://twitter.com/karanjohar/status/1018368174419599360

Dhadak Poster: रिलीज से पहले धड़क के नये पोस्टर में डरे सहमे नजर आए जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

धड़क रिलीज से पहले निर्देश शशांक खेतान ने खोला राज, जाह्नवी कपूर की इस खूबी ने किया इंप्रेस

Tags

Advertisement