Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gunjan Saxena Biopic: फ्लाइट ऑफिसर गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

Gunjan Saxena Biopic: फ्लाइट ऑफिसर गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

Janhvi Kapoor Gunjan Saxena Biopic: फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के लिए साल 2018 बेहद खास हैं. जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी. उसके वह करण जौहर की तख्त में काम कर रही हैं. इसके अलावा उन्हें जल्द ही तीसरी फिल्म में शूटिंग करने का मौका मिलेगा. खबरों के मुताबिक जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगी.

Advertisement
Janhvi Kapoor Gunjan Saxena Biopic: Dhadak actress Janhvi Kapoor will play an army officer role Karan Johar next Gunjan Saxena Biopic
  • December 3, 2018 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्म डारेक्टर करण जौहर द्वारा निर्देशित एक बायोपिक में दमदार रोल में नजर आएंगी. करण जौहर कारगिल पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये बायोपिक गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित होगी. गुंजन सक्सेना ने 1999 में कारगिल युद्ध में भाग लिया और उन्होंने बड़ी बहादुरी से दुश्मनों का डटकर सामना किया. गुंजन सक्सेना भारत की पहली महिला फ्लाइट ऑफिसर हैं जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान विमान उड़ाया. बायोपिक में जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना के रोल में नजर आएंगी.

सूत्रों के मुताबिक, जाह्नवी कपूर बायोपिक के लिए कुछ दिन बाद उड़ान भरने के बेसिक तरीकों को सीखेंगी. इस अलावा जाह्नवी कपूर एयर फोर्स में कैसे काम किया जाता है इसकी भी मालोमात हासिल करेंगी. खबरों के मुताबिक कुछ महीने पहले जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना के साथ मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया. ऐसा कहा जा रहा है कि किरदार को पूरी तरह से जीवंत करने के लिए जाह्न्वी कपूर गुंजन सक्सेना से जल्द ही मुलाकात करने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm3fZCQhG7X/

https://www.instagram.com/p/BnoPBTlnIgL/

https://www.instagram.com/p/BqW2znlH-Tu/

गौरतलब है कि जाह्न्वी कपूर ने फिल्म धड़क के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी. ये फिल्म काफी हिट हुई थी फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्न्वी कपूर लीड रोल में थे. धड़क का निर्देशन शशांक खैतान ने किया था. वहीं जाह्नवी कपुर इन दिनों अपनी फिल्म तख्त की शूटिंग में बिजी हैं. तख्त फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल और अनिल कपूर रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रह हैं वहीं हीरू जौहर और अपूर्व मेहता इसके प्रोड्यूसर हैं.

Sara Ali Khan Competition With Janhvi kapoor: जाह्नवी कपूर से कॉम्पिटिशन पर केदारनाथ एक्ट्रेस सारा अली खान ने दिया बड़ा बयान

Janhvi Kapoor on Arjun Kapoor: जाह्नवी कपूर ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर कही ये बात

https://youtu.be/7QI6_FDJpU8

Tags

Advertisement