मुंबई: इन दिनों जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जैरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से रूमर्ड एक्स-बॉयफ्रेंड और पहले को-स्टार ईशान खट्टर के बारे में पूछा गया। एक्ट्रेस ने बताया कि वो आज भी ईशान के साथ टच में हैं। साथ ही उन्होंने अपने और ईशान के बॉन्ड के बारे में बताया।
एक इंटरव्यू में जाह्नवी कहती हैं – “मुझे लगता है कि हम दोनों अपनी जिंदगी में बहुत व्यस्त है, लेकिन जब भी हमारी मुलाकात होती है गर्मजोशी के साथ होती हैं। जुगजुग जियो का गाना रंगसारी असल में धड़क फिल्म में होने वाला था। तो जब भी हम धड़क के लिए मोंटाज शूट करते थे, हमेशा वही गाना चलाते थें।
जाह्नवी आगे कहती हैं, जब यह गाना रिलीज हुआ, तो हम दोनों ऐसे थे कि जैसे यह हमारा गाना है और इसने हमें बहुत कुछ महसूस कराया है। जब यह गाना आया तो हमने एक-दूसरे को मैसेज किया, ‘क्या तुमने इस गाने को देखा?’ यह सचमुच बहुत फनी था।”
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने ‘धड़क’ फिल्म से साथ में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा जाह्नवी, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल,’ ‘घोस्ट स्टोरीज’ और ‘रूही’ जैसी फिल्मों में दिख चुकी है। ओटीटी पर सबसे बड़ी रिलीज बॉलीवुड फिल्म गुड लक जेरी है, जो शुक्रवार को रिलीज हो रही है। जिसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। यह तमिल फिल्म कालामावु कोकिला का रीमेक है, जो एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। गुड लक जेरी का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है, जबकि निर्देशन सिद्धार्थ सेन का है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। इसके अलावा उनकी लिस्ट में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्में भी हैं।
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…
शॉर्ट फिल्म अनुजा को ऑस्कर 2025 के लिए चुना गया है. 180 क्वालिफाइंग एंट्रीज में…