Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak song zingaat social media reaction: जाह्नवी-ईशान की धड़क के गाने झिंगाट पर फैंस की प्रतिक्रिया, सैराट के गाने से की तुलना

Dhadak song zingaat social media reaction: जाह्नवी-ईशान की धड़क के गाने झिंगाट पर फैंस की प्रतिक्रिया, सैराट के गाने से की तुलना

Dhadak Song Zingaat Social Media Reaction: धड़क फिल्म का आज दूसरा गाना झिंगाट रिलीज हो गया है. गाने को सोशल मीडिया पर ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है. गाने को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फैंस गाने को देख मराठी फिल्म 'सैराट' के झिंगाट गाने से तुलना कर रहे हैं. फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Dhadak-zingaat-song-social-media-reaction
  • June 27, 2018 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. धड़क फिल्म का आज दूसरा गाना झिंगाट रिलीज हो गया है. गाने में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. धड़क फिल्म से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वहीं जाह्नवी के साथ शाहीद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी फिल्म में उनके अपोजिट नजर आ रहे हैं. झिंगाट गाने को सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां फैंस गाने को पसंद कर रहे हैं तो कुछ फैंस सॉन्ग को मराठी फिल्म ‘सैराट’ के झिंगाट गाने से तुलना कर रहे हैं.

ईशान और जाह्नवी के फैंस लंबे समय से झिंगाट का इंतेजार कर रहे थे. लेकिन गाना देख लग रहा है. ईशान और जाह्नवी उनकी उम्मीद पर खरै नहीं उतर पाए हैं. फैंस गाने को ना पसंद करते हुए ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गाने को देख यूजर ने कॉपी पेस्ट की बात कहे दी है. गाने की तुलना सैराट फिल्म के गाने से करते हुए फैंस ने पुराने गाना देखने की सलाह दे डाली है. वहीं कुछ यूजर गाने को तो अच्छा भी बता रहे हैं. यूजर जाह्नवी कपूर को लुक की काफी तारिफ कर रहे हैं. 

धड़क फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को शशांक खेतन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का इससे पहले पोस्टर गाना और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर में ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर के प्यार में पागल दिखाई देते हैं. धड़क फिल्म की कहानी ऑनर किलिंग पर आधारित राजस्थानी पृष्ठभूमि की कहानी बताई जा रही है. ट्रेलर के दौरान जाह्नवी मराठी बोली बोलती नजर आती हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. 

https://twitter.com/PainChant4U/status/1011876446795530240

https://twitter.com/SHIVAMY37355412/status/1011872690850881541

Dhadak Song Zingaat: धड़क का दूसरा गाना झिंगाट रिलीज, ईशान खट्टर के साथ जाह्नवी कपूर ने किया बिंदास डांस

Dhadak Zingaat Song: सैराट के सुपरहिट सॉन्ग के हिंदी रिमेक पर 27 जून को झिंग झिंग झिंगाट करेंगे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

https://youtu.be/8IZRc1v2E7Q

Tags

Advertisement