Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को किस बात का सताया डर जो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी अपनी पर्सनल फोटो

धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को किस बात का सताया डर जो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी अपनी पर्सनल फोटो

वोग मैगजीन के साथ अपना पहला फोटोशूट कराने के बाद जाह्नवी कपूर हार्पर बाजार के कवर पेज पर ईशान खट्टर के साथ नजर आई है. हार्पर बाजार को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा कि- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक के साथ शेयर करने से पहले उन्हेंअकाउंट से अपनी निजी तस्वीरों को डिलीट करना पड़ा और फिर से एक नया अकाउंट बनाना पड़ा.

Advertisement
janhvi kapoor DELETED everything on her Instagram feed before
  • July 3, 2018 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. जाह्नवी के फैंस सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. जाह्नवी भी अपनी कई पर्सनल फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करती है. हाल में जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक के साथ शेयर करने से पहले अपनी कुछ निजी तस्वीरों को हटाने के बारें में कबूला है.

जाह्नवी ने हार्पर बाजार के साथ हुए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें जिस दिन पता लगा कि उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों को अपने पर्सनल अकाउंट के जरिए अपडेट देना होगा, उन्होंने अपनी सभी निजी तस्वीरों को हटाने और फिर से एक नया अकाउंट शुरू करने का फैसला किया. हाल ही में जाह्नवी कपूर हार्पर बाजार मैगजीन के कवर पेज पर धड़क को-स्टार ईशान खट्टर के साथ नजर आई.

इस फोटोशूट में जाह्नवी लाल स्कर्ट और सफेद टी-शर्ट में नजर आ रही है तो ईशान सूट-बूट में दिख रहे हैं. जाह्नवी का यह दूसरा फोटोशूट हैं. इससे पहले वो वोग मैगजीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवा चुकी है. इंस्टाग्राम पर जाह्नवी कपूर के 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं जहां जाह्नवी अपनी फिल्म धड़क से जुड़ी नई खबरें शेयर कर रही हैं तो कभी मां श्रीदेवी के साथ अपनी फोटो शेयर करती हैं.

जाह्नवी और ईशान इन दिनों अपनी फिल्म धड़क का प्रमोशन कर रहे है जो 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है. धड़क के दो गानें रिलीज हो चुके हैं जिसमें जाह्नवी और ईशान की केमेस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे है. धड़क मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रिमेक हैं जो करण जौहर और शशांक खेतान द्वारा निर्देशित है.

https://www.instagram.com/p/BkucBTehb7n/?taken-by=janhvikapoor

https://www.instagram.com/p/BkuSt-JF7ql/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkiSju4hy8B/?taken-by=janhvikapoor

https://www.instagram.com/p/BjYvn3mBYfW/?taken-by=janhvikapoor

https://www.instagram.com/p/Bigw4yWhf5_/?taken-by=janhvikapoor

https://www.instagram.com/p/Bc_x8X7jLG9/?taken-by=janhvikapoor

जाह्नवी कपूर को रिक्शे में बिठा कर ईशान खट्टर ने लखनऊ में किया धड़क का प्रमोशन

हार्पर बाजार के कवर पेज पर धड़क एक्टर ईशान खट्टर की गोद में नजर आईं जाह्नवी कपूर

Tags

Advertisement