मुंबई : 10 जून को रिलीज हुई नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। नुसरत की फिल्म को दूसरे और तीसरे दिन पब्लिसिटी का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली थी लेकिन चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन अचानक से गिर ही गया। क्रिटिक्स से वाहवाही लूटने के बावजूद फिल्म दर्शकों को खींचने में कामयाब नहीं हो पा रही है।
बता दें कि नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी को 8.1 IMDb रेटिंग मिली है। ये रेटिंग 3.6 हजार वोट्स के आधार पर तय हुई है। इस फिल्म में नुसरत एक सेल्स गर्ल का किरदार निभा रही हैं, जो कॉन्डम सेल करती हैं। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म की कमाई भी ठीक ठाक कमाई कर रही है। बता दें कि फिल्म का अब तक का कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये हो गया है।
बता दें कि जहां दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 90.70% और तीसरे दिन 14.63% ग्रोथ देखने को मिली थी, तो वहीं चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 67.02% की गिरावट आयी है। वहीं चौथे दिन फिल्म ने अभी तक की सबसे कम कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये हो गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है और फिल्म ने अभी तक अपने बजट तक की कमाई भी नहीं की है।
पहले दिन: 0.43 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 0.82 करोड़ रुपये
तीसरे दिन:0.94 करोड़ रुपये
चौथे दिन:0.31 करोड़ रुपये
नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के खाते में कई सारे अच्छे प्रोजेक्ट्स शुमार हैं। ‘जनहित में जारी’ के अलावा उनके पास ‘राम सेतु’ और कुछ अनअनाउंसड प्रोजेक्ट्स की लिस्ट हैं । ‘राम सेतु’ में नुसरत के साथ अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगी । हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म ‘छोरी’ और ‘हुड़दंग’ में नजर आई थीं। ‘छोरी’ हॉरर फिल्म है और ‘हुड़दंग’ स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स पर आधिरित फिल्म है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन और डीएम…
नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह…
इन वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां,…
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…