मुंबई : जनहित में जारी को बेहतरीन रिव्यूज मिलने के बाद भी फिल्म ने महज 43 लाख रुपये की ओपनिंग ही की थी। शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शंस में काफी उछाल आया। फिल्म ने लगभग 94 लाख रुपये और 82 लाख रुपये का कलेक्शन किया। तीनों दिनों का कलेक्शन मिलाकर जनहित में जारी को 2.19 करोड़ रुपये ओपनिंग वीकेंड में मिले है ।
जनहित में जारी फिल्म एक मुद्दाप्रधान फिल्म है जो कोंडम को लेकर लोगों की सोच पर निशाना साधती नजर आयी है। फिल्म में विजय राज, बिजेंद्र काला और टीनू आनंद अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन जय बंटू सिंह ने किया जबकि फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने लिखा है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ पावेल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 2 ने वर्ल्ड वाइड 146.85 करोड़ की कमाई की है.जानकारी के मुताबिक ‘भूल भुलैया-2’ दूसरे हफ्ते में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनने की ओर है। इतना ही नहीं ‘भूल भुलैया-2’ कार्तिक की दूसरी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (2018) के लाइफटाइम बिजनेस (152.75 करोड़) के मामले में भी पीछे छोड़ने जा रही है।
यह फ़िल्म पिछले एक दशक में अक्षय की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है। यहां तक कि खिलाड़ी कुमार की पिछली फ़िल्म, बच्चन पांडे भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी। जिससे यही लगता है कि आजकल अक्षय के सितारे गर्दिश में नहीं हैं. इस फिल्म से अक्षय ही नहीं बल्कि उनके फैंस की भी काफी ऊंची उम्मीदें थी। फिल्म ने बीते शनिवार को भी कुछ ख़ास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं किया है। जहां सम्राट पृथ्वीराज ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के 9वें दिन, यानी 11 जून को केवल 2.30 करोड़ रूपए की कमाई की है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…