Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नुसरत फैंस को सरप्राइज देने थिएटर पहुंची, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल

नुसरत फैंस को सरप्राइज देने थिएटर पहुंची, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल

मुंबई : नुसरत की फिल्म ‘जनहित में जारी’ खूब सुर्खियां बटोर रही है। अब ऐसे में नुसरत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि नुसरत, जनहित में जारी के दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए थिएटर पहुंचती हैं, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा होता है […]

Advertisement
janhit_mein_jaari
  • June 14, 2022 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : नुसरत की फिल्म ‘जनहित में जारी’ खूब सुर्खियां बटोर रही है। अब ऐसे में नुसरत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि नुसरत, जनहित में जारी के दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए थिएटर पहुंचती हैं, लेकिन उसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर खुद नुसरत चौंक जाती हैं।

 

फिल्म रही कामयाब ?

अभिनेत्री एक्टिंग के लिए वाहवाही लूट रही हैं, लेकिन फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर में खींचने में अधिक कामयाब नजर नहीं आती। फिल्म का कलेक्शन धीरे- धीरे बढ़ रहा है। इस बीच नुसरत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि नुसरत भरूचा, जनहित में जारी के दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए थिएटर पहुंची हैं।

अभिनेत्री गेटी गैलेक्सी में पहुंचती हैं, जहां उनकी फिल्म जनहित में जारी का शो चल रहा होता है। नुसरत थिएटर में दर्शकों को सरप्राइज देने के इरादे से आयी थी, लेकिन थिएटर में दर्शकों की संख्या बेहद कम देखकर वह काफी हैरान रह जाती हैं। हालांकि इसके बाद भी स्पोर्टी अंदाज में नुसरत सभी से मिलती हैं और सेल्फी के अलावा खूब मस्ती करती है।

 

फिल्म का कलेक्शन

बता दें कि जहां दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 90.70% और तीसरे दिन 14.63% ग्रोथ देखने को मिली थी, तो वहीं चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 67.02% की गिरावट आयी है। वहीं चौथे दिन फिल्म ने अभी तक की सबसे कम कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये हो गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है और फिल्म ने अभी तक अपने बजट तक की कमाई भी नहीं की है।

 

पहले दिन: 0.43 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 0.82 करोड़ रुपये
तीसरे दिन:0.94 करोड़ रुपये
चौथे दिन:0.31 करोड़ रुपये

इन फिल्मों में आएंगी अभिनेत्री नजर

नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के खाते में कई सारे अच्छे प्रोजेक्ट्स शुमार हैं। ‘जनहित में जारी’ के अलावा उनके पास ‘राम सेतु’ और कुछ अनअनाउंसड प्रोजेक्ट्स की लिस्ट हैं । ‘राम सेतु’ में नुसरत के साथ अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगी । हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म ‘छोरी’ और ‘हुड़दंग’ में नजर आई थीं। ‘छोरी’ हॉरर फिल्म है और ‘हुड़दंग’ स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स पर आधिरित फिल्म है।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement