Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जनहित में जारी’ हुई बुरी तरह ट्रोल, नुसरत ने भावुक होकर कह दी इतनी बड़ी बात

‘जनहित में जारी’ हुई बुरी तरह ट्रोल, नुसरत ने भावुक होकर कह दी इतनी बड़ी बात

मुंबई : नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी ‘आज यानी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही ट्रोल किया जा रहा है। एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए नुसरत ने कहा, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लोग फिल्म का ट्रोल करने लग जाएंगे, क्योंकि […]

Advertisement
  • June 10, 2022 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी ‘आज यानी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही ट्रोल किया जा रहा है। एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर रिएक्ट करते हुए नुसरत ने कहा, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लोग फिल्म का ट्रोल करने लग जाएंगे, क्योंकि इस फिल्म में कोई अश्लीलता तो नहीं दिखाई गई हैं। साथ ही वो कहती हैं यह ‘एक क्लीन फिल्म’ है।

 

फिल्म की ट्रोलिंग पर बोली नुसरत

अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में फिल्म की ट्रोलिंग पर बात की, उन्होंने कहा “मैंने बहुत से लोगों को ट्रोल होते हुए देखा है, लेकिन पता नहीं मैंने ऐसा क्यों सोचा था कि जनहित में जारी के साथ ऐसा कुछ नहीं होगा। जब हम फिल्म बना रहे थे, हमने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म का कोई हिस्सा, कोई डायलॉग और सीन आपत्तिजनक हो सकता हैं। पूरी फिल्म में किसी भी तरह का किसिंग सीन नहीं है, एक भी सिंगल सेक्शुअल जोक नहीं है। यहां तक की फिल्म में अपशब्द भाषा का भी प्रयोग नहीं हुआ है।मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि फिल्म को नेगेटिव रिएक्शन मिलेगा।

फिल्म को मिल रहा है नेगेटिव रिएक्शन

नुसरत ने आगे बात करते हुए कहती है, “लोगों ने फिल्म को बिना देखे ही फिल्म पर नेगेटिव रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। उन्होंने सिर्फ ट्रेलर देखा है और वो देखने से पहले ही फिल्म के बारे में अपनी राय देने लगे। तब मुझे फील हुआ कि हम इस तरह की दुनिया में रहते हैं। लोग आपको एक मौका भी नहीं देते हैं। बस अपने कमेंट्स और जजमेंट्स देते रहते हैं।

 

100 रुपए में मिलेगी टिकट

फिल्म ‘जनहित में जारी’ को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने के लिए मेकर्स ने ये स्ट्रेटेजी बनाई है। बता दें, उन्होंने फिल्म की टिकट पहले दिन के लिए 100 रूपये रखी है। यानी 10 जून को रिलीज के साथ फिल्म को एक दिन के लिए 100 रूपये में लोग देशभर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं ।

कुछ दिन पहले ही फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था। जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। यह गाना महिला सशक्तिकरण का परिचायक है। गाने में नकाश अजीज और रफ्तार ने अपनी आवाज दिया है। जिसे प्रीणी सिद्धांत माधव ने कंपोज किया और राज शांडिल्य ने इसके दमदार बोल लिखे हैं।

फिल्म ‘जनहित में जारी’ का निर्देशन जय बंटू सिंह ने किया जबकि फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने लिखा है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ पावेल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

 

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Advertisement