Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SuiDhaagaChallenge: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा के सुई धागा चैलेंज को जाह्नवी कपूर ने किया इस तरह से पूरा

SuiDhaagaChallenge: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा के सुई धागा चैलेंज को जाह्नवी कपूर ने किया इस तरह से पूरा

28 सितंबर को अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन के साथ इन दिनों सुई धागा चैलेंज इन दिनों जोरो पर है जिसे शाहरुख खान सलमान खान, रणबीर कपूर से लेकर आलिया भट्ट ने पूरा कर दिया है और अब जाह्नवी कपूर ने भी इस चैलेंज को पूरा कर दिखाया है.

Advertisement
janhavi kapoor sui dhaaga challenge
  • September 22, 2018 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का इन दिनों जमकर प्रमोशन हो रहा है. फिलहाल इन दिनों अनुष्का और वरुण बॉलीवुड सितारों को सुई धागा चैलेंज देते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार से शुरू हुए इस चैलेंज को सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर ने पूरा किया है और अब इस चैलेंज को जाह्नवी कपूर ने भी पूरा कर दिखाया है. जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सुई में धागा डालती नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने इस चैलेंज को कुछ ही सेकेंड में पूरा कर दिखाया. 

जाह्नवी कपूर ने इस चैलेंज को वरीना हुसैन और आयुष शर्मा को दे दिया है जिनकी फिल्म लवरात्रि जल्द रिलीज होने वाली है. बता दें जाह्नवी कपूर जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म तश्त में नजर आएंगी. वहीं बात वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की करें तो दोनों की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म में दोनों का देसी अंदाज देखने को मिलेगा. 

वहीं सुई धागा चैलेंज की बात करें तो इस चैलेंज को अक्षय कुमार, करण जौहर और आदित्य रॉय कपूर पूरा नहीं कर पाए. वहीं शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और सलमान खान ने इस चैलेंज को पूरा कर दिखाया. वरुण धवन ने सलमान खान के शो बिग बॉस में उन्हें सुई धागा चैलेंज दिया था जिसे उन्होंने पूरा करने के साथ कढ़ाई भी करके दिखा दी.       

https://www.instagram.com/p/BoCMBD5hFfZ/?hl=en&taken-by=janhvikapoor

#SuiDhaagaChallenge: शाहरुख खान ने इस तरह से पूरा किया अनुष्का शर्मा का सुई धागा चैलेंज, देखिए मजेदार वीडियो

#SuiDhaagaChallenge: आलिया भट्ट के बाद करण जौहर को मात देकर रणबीर कपूर ने जीता अनुष्का शर्मा-वरुण धवन का सुई धागा चैलेंज

Tags

Advertisement