Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जनहित में जारी’ फिल्म की टिकट का प्राइस 100 रुपए, आखिर मेकर्स ने क्यों लिया ये फैसला

‘जनहित में जारी’ फिल्म की टिकट का प्राइस 100 रुपए, आखिर मेकर्स ने क्यों लिया ये फैसला

मुंबई : एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब नुसरत ने फिल्म को लेकर एक और चौंका देने वाली घोषणा की है।अभिनेत्री ने फिल्म की टिकट सिर्फ 100 रूपये में होने की जानकारी दी है। यानी फिल्म को दर्शक अब सिर्फ 100 रुपये खर्च […]

Advertisement
janhit_mein_jaari
  • June 6, 2022 8:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब नुसरत ने फिल्म को लेकर एक और चौंका देने वाली घोषणा की है।अभिनेत्री ने फिल्म की टिकट सिर्फ 100 रूपये में होने की जानकारी दी है। यानी फिल्म को दर्शक अब सिर्फ 100 रुपये खर्च कर सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

 

100 रुपए में मिलेगी टिकट

फिल्म ‘जनहित में जारी’ को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने के लिए मेकर्स ने ये स्ट्रेटेजी बनाई है। बता दें, उन्होंने फिल्म की टिकट पहले दिन के लिए 100 रूपये रखी है। यानी 10 जून को रिलीज के साथ फिल्म को एक दिन के लिए 100 रूपये में लोग देशभर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं ।


 

कुछ दिन पहले ही फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था। जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। यह गाना महिला सशक्तिकरण का परिचायक है। गाने में नकाश अजीज और रफ्तार ने अपनी आवाज दिया है। जिसे प्रीणी सिद्धांत माधव ने कंपोज किया और राज शांडिल्य ने इसके दमदार बोल लिखे हैं।

फिल्म ‘जनहित में जारी’ का निर्देशन जय बंटू सिंह ने किया जबकि फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने लिखा है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ पावेल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

 

इन फिल्मों में नजर आएंगी अभिनेत्री

नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के खाते में कई सारे अच्छे प्रोजेक्ट्स शुमार हैं। ‘जनहित में जारी’ के अलावा उनके पास ‘राम सेतु’ और कुछ अनअनाउंसड प्रोजेक्ट्स की लिस्ट हैं । ‘राम सेतु’ में नुसरत के साथ अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगी । हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म ‘छोरी’ और ‘हुड़दंग’ में नजर आई थीं। ‘छोरी’ हॉरर फिल्म है और ‘हुड़दंग’ स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स पर आधिरित फिल्म है।

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement