मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता पियर्स ब्रोसनन पिछले दिनों पान मसाले के एक भारतीय ब्रांड के छद्म (सरोगेट) विज्ञापन में नजर आए थे. जिसे लेकर वो विवादों में फंस गए थे. पान मासला के विज्ञापन के बाद विवादों में आए अभिनेता पियर्स ब्रोसनन ने अब दिल्ली सरकार के भेजे गए नोटिस का जवाब दिया है. पियर्स ब्रोसनन ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें इस एड कॉन्ट्रैक्ट के जरिए उन्हें गुमराह किया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी. कंपनी ने उन्हें यह नहीं बताया था कि पान मसाले से सेहत को नुकसान हो सकता है.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन को इस विज्ञापन की खातिर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. पियर्स ब्रॉसनन ने अब दिल्ली राज्य तंबाकू नियंत्रण विभाग को एक जवाब लिखा है. इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक एसके अरोड़ा ने बताया कि कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है क्योंकि कंपनी ने अपने उत्पाद के नुकसान और विज्ञापन के कॉन्ट्रैक्ट के अन्य नियम और शर्तों के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं बताया था. इतना ही नहीं उन्हें सिर्फ यह बताया गया था कि यह एक तरह का माउथ फ्रेशनेर है.
पियर्स ब्रॉसनन ने आगे यह भी लिखा है कि कंपनी के साथ उनका करार पूरा हो चुका है. इसके अलावा पियर्स ब्रॉसनन ऐसे अभियानों के खिलाफ दिल्ली राज्य तंबाकू नियंत्रण विभाग को सभी तरह की मदद और समर्थन देने को तैयार हैं. वहीं विभाग ने सभी नामी शख्सियतों से पान मसाला, चाय, इलाइची और अन्य सामानों के नाम पर तंबाकू के सरोगेट विज्ञापनों (अप्रत्यक्ष रूप से किसी उत्पाद का प्रचार) में शामिल नहीं होने की अपील की है.
Video: आमिर खान के बर्थडे पर कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ऐसा वीडियो कि मच गई खलबली
अमिताभ बच्चन ने इस कविता के जरिए बताया अपनी सेहत का हाल
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…