Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jalebi Box Office Collection Prediction: रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा की फिल्म जलेबी पहले दिन कर सकती है 1 करोड़ की कमाई

Jalebi Box Office Collection Prediction: रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा की फिल्म जलेबी पहले दिन कर सकती है 1 करोड़ की कमाई

Jalebi Box Office Collection Prediction: रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा की फिल्म जलेबी इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि जलेबी रिलीज के पहले दिन 1 से 2 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Jalebi-movie-Box-Office-Prediction
  • October 11, 2018 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Jalebi Box Office Collection Prediction: रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा की फिल्म इस शुरृक्रवार 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा की फिल्म जलेबी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेंड पंडियों की माने तो जलेबी फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से 2 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. महेश भट्ट की रोमांटिक फिल्म जलेबी की कहानी की तारिफ फिल्म समीक्षको ने खूब की है.

जलेबी फिल्म के गाने और ट्रेलर को काफी अच्छा दर्शकों का रिसपॉन्स मिला है. मल्टीप्लैक्स और सिंगल स्क्रीन थियेटर्से में फिल्म पहले दिन जलेबी 1 से 2 करोड़ की कमाई के साथ खुल सकती है. फिल्म की कहानी रोमांटिक है जो दोनों किरदारों के इर्द गिर्द घूमती नजर आने वाली है. जलेबी फिल्म से वरुण मित्रा अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं रेहा चक्रवर्ती कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जलेबी फिल्म के गाने तुम से में काफी बोल्ड किसिंग सीन दिखाया गया है. फिल्म को लेकर दर्शको काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

इस शुक्रवार जलेबी फिल्म के साथ काजोल की हेलीकॉप्टर ईला, तम्बाड़ो, और फ्राईडे फिल्म रिलीज हो रही हैं. चारों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर होने वाली है. बता दें कि, जलेबी फिल्म को पुष्पदीप भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट हैं. फिल्म में म्यूजिक तनिष्क बाग्ती, जावेद- मोहसीन, जीतगांगुली, अभिषेक मिश्रा और समुल अकाक्षां का है. जबकि फिल्म का गाने श्रेया घोषाल, जुबीन नौटियाल और अरिजीत सिंह ने गाया है. रोमांटिक फिल्म और दूसरी फिल्मों में देखना है कि, कौन किस पर भारी पड़ती है ये इस शुक्रवार को पता लगेगा.

jalebi Song Tum Se: जलेबी के सैड सॉन्ग तुम से में प्यार में हारे दिखे रिया चक्रवर्ती और वरूण मित्रा

Jalebi Song Mera Pyar Tera Pyar: जलेबी के गाने मेरा प्यार तेरा प्यार में रिया चक्रवर्ती और वरूण मित्रा के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Tags

Advertisement