सलमान खान को जोधपुर जेल में दी जा रही वीवीआईपी ट्रीटमेंट जेल अधिकारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सलमान खान को जेल में कोई भी खास सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.
नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर जेल में सजा काट रहे सलमान खान को यहां वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से आई इस खबर के बाद अब जेल अदिकारी ने इस बात पर सपाई देते हुए कहा कि ऐसी कोई खास सुविधा देल में सलमान खान को नहीं दी जा रीह है.
मीडिया से मुखातिव होते हुए जेल अधिकारी ने कहा, ‘जेल में ना ही कोई मोबाईल फोन है और ना ही सलमान खान के साथ कोई सेल्फी ली जा रही है. जेल प्राधिकारी ही सलमान खान को खाना दे रहे हैं बाहर खाना बिल्कुल भी अंदर नहीं आ रहा है.’
No mobile phones or selfies are allowed, no outside food is coming inside, jail authorities are serving him food: Jodhpur Jail official on #SalmanKhan #BlackBuckPaochingCase pic.twitter.com/rzHF89mfDa
— ANI (@ANI) April 7, 2018
आपको बता दें खबर सूत्रों के हवाले से खबर ये आ रही थी कि जेल अधिकारी अपने परिवार वालों के साथ जेल में सलमान खान से मुलाकात कर रहे हैं साथ ही उनके साथ सेल्फी भी खिचवा रहे हैं. वहीं कुछ और पुलिस ऑफिसर भी सलमान खान के साथ सेल्फी क्लिक करने की डिमांड कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान के बैरक में कूलर की व्यवस्था की गई है ताकी उन्हें गर्मी ना लगे. इसके अलावा सलमान खान के साथ जेल के कुछ बड़े अधिकारी समय बिता रहे हैं.
बता दें सलमान खान की जमानत अर्जी पर आज फैसला आने वाला है उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जेल होती है या फिर बेल
VIDEO: जब सलमान खान की सजा पर शाहरुख खान ने कहा था- स्टारडम की चुका रहे कीमत