मुंबई: प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। सीरीज के मेकर्स ने इसके नए सीजन का ऐलान करते हुए पहला पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में जयदीप अहलावत अपने किरदार हाथीराम चौधरी के अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे के पास एक चाकू दिख रहा है, जिसका ब्लेड खून से सना हुआ है। पोस्टर पर हिंदी में ‘पाताल लोक’ लिखा हुआ है और साथ ही “नया सीजन जल्द ही आ रहा है” का जिक्र किया गया है। हालांकि, रिलीज़ डेट का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
पोस्टर के सामने आते ही फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “प्राइम वीडियो को सीरीज के नए सीजन लाने में बहुत ज्यादा वक्त लग रहा है, लोग कहानी तक भूल चुके होंगे।” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, “हमें हाथीराम और हथौड़ा त्यागी चाहिए।” इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उम्मीद जताते हुए शेयर किया है कि ‘मिर्जापुर’ का नया सीजन निराश नहीं करेगा।
इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का पहला सीजन मई 2020 में रिलीज़ हुआ था। इसे अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ने निर्देशित किया था। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ के बैनर तले बनी इस सीरीज में जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, इश्वाक सिंह और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने दमदार प्रदर्शन किया था।
सीजन 2 की घोषणा के साथ ही निर्माताओं ने यह भी बताया था कि इस सीजन में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और अनुराग अरोड़ा जैसे नए कलाकार जुड़ेंगे। इस बार कहानी दो अलग-अलग मामलों से शुरू होगी, जो हाथीराम और अंसारी को एक बार फिर साथ लाएगी और उन्हें एक गहरी साजिश की ओर धकेलेगी। इसके साथ ही जयदीप अहलावत और उनकी टीम एक बार फिर क्या धमाल मचाने वाली है।
ये भी पढ़ें: Mismatched सीजन 3 हुआ रिलीज लेकिन क्या जीत पाएगा ऑडियंस का दिल?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं का ऐसा…
ट्राविस हेड ने इस शतक के साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम…
मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है, उसके मुताबिक बड़े मलाईदार मंत्रालय बीजेपी…
भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने और 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में…
अब सवाल उठता है कि यदि भारत यह टेस्ट हार जाता है, तो क्या उसे…
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार में आने की…